ओपन जिम का स्वागत व पर्यावरण सुरक्षा संदेश
गौतमबुद्धनगर दनकौर – सांसद द्वारा बनाये गये ओपन मनोरंजन केंद्र को शहरवासियों ने सराहा है, वहीं समाजसेवियों ने उक्त स्थान की साफ-सफाई कर पर्यावरण परिवर्तन एवं प्राकृतिक सुरक्षा का संदेश भी दिया है।कस्बा बिलासपुर में सिकंदराबाद- दनकौर मुख मार्ग पर राजेंद्र इंटर कॉलेज के सामने राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर द्वारा नगर वासियों के लिए ओपन जिम की स्थापना कराई गई है,
जिसका कस्बा वासियों एवं सामाजिक संगठनों ने सांसद सुरेंद्रनगर का धन्यवाद व्यक्त करते हुए स्वागत एवं आभार व्यक्त किया है। अमर बलिदानी उद्यान परिसर में तालाब किनारे ओपन जीम लगाने पर कस्बेवासियों खासकर युवाओं ने खुशी जाहिर की है। स्वागत करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय भैया, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुधीर उर्फ कुक्की नागर, समाज कल्याण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष प्रीत चौधरी, सामाजिक विकास चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद शर्मा, हॉलीवुड के बाल कलाकार संदीप भट्ट व निगम कबीरा आदि शामिल रहे।
जिम वाले स्थान पर पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यकर्ताओं,संस्थापक घनश्याम पाल, अध्यक्ष संजय नागर, योगेश भाटी, लक्ष्मण योगी, अमित मावी, सुरेंद्र भाटी आदि द्वारा साफ सफाई आदि कराकर जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया।