बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में आगामी 20 अगस्त को होगा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
नोएडा ,बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ नोएडा द्वारा हर रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल पर माध्यम से होता है
साथी आज का मुद्दा न्यूज़ चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण किया गया जिसमें पूज्य गुरुदेव श्री धीरज जी महाराज के श्री मुख से बाबा बालक नाथ के भजनों का गुणगान किया गया कार्यक्रम के दौरान बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि आगामी 20 अगस्त को जेठा रविवार है जेठा रविवार के दिन बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ प्रांगण में एक विशाल हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा
जिसमें प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा आंख कान और गला स्पेशलिस्टओ द्वारा भक्तों की जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है श्री धीरज महाराज ने बताया कि मैं समझता हूं कि दवा के साथ-साथ दुआ की बड़ी आवश्यकता होती है
उसी विशेष प्रयोजन के तहत भजनों के साथ-साथ भक्तों के स्वास्थ्य शिविर में जांच लाभ लेने का यह विशेष अवसर है बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ लगातार इस तरह के आयोजन मंदिर प्रांगण में करता रहता है जिससे भक्तों के स्वास्थ्य की नियमित जांच बाबा के भजन सुनते सुनते हो जाती है जिसमें भक्त भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं मंदिर प्रांगण के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित राणा ने बताया कि अभी तक लगभग 500 भक्तों ने जांच शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया है साथ ही उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन लगातार जारी रहेगा
और अधिक से अधिक भक्तों को स्वास्थ्य लाभ मिले इस विषय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिन भक्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं भी होगा उनकी भी जांच कराने का प्रबंध बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ द्वारा कराया जाएगा
रोहित राणा ने बताया कि सभी भक्तों से निवेदन है कि बाबा के भजनों के साथ साथ स्वास्थ्य लाभ भी लें आगे बोलते हुए श्री धीरज महाराज पीठाधीश्वर बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा ने बताया कि हम और बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के हजारों लाखों भक्त चाहते हैं कि हिमाचल स्थित मा रत्नों के घर को बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ से जुड़ा एक संग्रहालय बना दिया जाए
जिसमें सभी भक्तों बाबा बालकनाथ से जुड़े सभी कृतियों को एक साथ देखें और आशीर्वाद लें श्री धीरज जी महाराज ने कहा कि आजकल देव भूमि हिमाचल या अन्य सिद्ध पीठ के आसपास मांस मछली और शराब की जो दुकानें खुल गई हैं उन को बंद कराया जाना चाहिए
श्री धीरज महाराज ने कहा कि भारत की भूमि देवों की भूमि है यहां कण-कण पढ़ो प्रभु ने अपने पग रखे हैं उस भूमि पर शराब मांस मच्छी का सेवन वह भी सिद्ध पीठों से 100 मीटर की दूरी पर उचित नहीं है उन्होंने सभी सरकारों से आग्रह किया कि मंदिर के 2 किलोमीटर दूर तक शराब और मीट मच्छी की दुकानों को बंद करा देना चाहिए।। उन्होंने सभी भक्तों को आदेश किया कि आगामी 20 अगस्त को बाबा के भजनों के साथ स्वास्थ्य लाभ अवश्य लें बाबा ।। जय बाबे दी ।