भारत

मुरादाबाद में रेस्टोरेंट में आग,महिला की मृत्यु छह गंभीर

मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार देर रात एक पांच मंजिला
रेस्टोरेंट में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रुप से झुलस गये।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना कटघर क्षेत्र अंतर्गत
रामपुर रोड़ पर स्थित एक रेस्टोरेंट में रविवार की रात आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल
संबंधित थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य
करते हुए रेस्टोरेंट स्वामी प्रदीप श्रीवास्तव समेत सात लोगों को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला। झुलसे

लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां रेस्टोरेंट मालिक की 56 वर्षीया मां
माया श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। बाकी अन्य छह लोग का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप ने बताया है कि झुलसे लोगों की स्थिति सामान्य है। घटना के
कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कटघर
थाना क्षेत्र के रामपुर रोड़ पर प्रेम वंडर लैंड के समीप स्थित एक पांच मंजिला रेस्टोरेंट है। बताया
गया है कि रेस्टोरेंट के नज़दीक ही एक शादी समारोह हो रहा था। जहां पटाखे छोड़े जा रहे थे।पटाखों
से निकली चिंगारी रेस्टोरेंट की किचन तक पहुंच गई जिससे वहां रखे रसोई गैस सिलेंडर फट गए।
देखते ही देखते आग ने बेसमेंट से लेकर तीसरे तल को अपनी चपेट में ले लिया।
धुएं के गुब्बार और आग की लपटों से रेस्टोरेंट मालिक के परिवार में चीख-पुकार मच गई। आग की
सूचना पर पुलिस और मुख्य अग्नि शमन दल अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने ने
मौके पर पहुंच कर समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया।
घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुनीराज जी तथा उपजिलाधिकारी सदर राममोहन
मीणा (आईएएस) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *