भारतशिक्षा

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर “मेरी माटी मेरा देश” अंतर्गत देश की एकता व उसके अखंडता का लिया संकल्प

दनकौर – नगर पंचायत बिलासपुर के सौजन्य से डॉ राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज प्रांगण में बुद्धवार को नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती लता सिंह की अध्यक्षता व उनके पति संजय भैया की उपस्थिति में कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुट सिंह बौद्ध के संचालन में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में केंद्र सरकार के मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत आयोजित पंचप्रण कार्यक्रम के तहत विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता वे अखंडता ऑक्षण बनाए रखना एवं नागरिक कर्तव्य भावना की सभी को शपथ ग्रहण कराई गई कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभासदगण, संभ्रांत व्यक्तियों अध्यापकों एवं छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। तथा मौजूद सभी लोगों ने अपने साथ लाई गई मिट्टी को कलश में इकट्ठा किया।इस मौके पर चेयरमैन पति श्री संजय भैया, चौ0 धीरज सिंह प्रधान, प्रधानाचार्य मुकुट सिंह, रवि चेची, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती सीमा राघव समेत नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
दनकौर नगर पंचायत कार्यालय पर आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजवती देवी प्रतिनिधि दीपक सिंह एवं मौजूद नगर पंचायत सदस्यों तथा नगर व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने केंद्र सरकार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संकल्प लिया। दनकौर कोतवाली परिसर में भी पुलिसकर्मियों को कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने मेरी मां की मेरा देश देश की एकता व अखंडता अमन चैन और सद्भावना बनाए रखने हेतु शपथ ग्रहण कराई।
इसके अलावा दनकौर के द्रोणाचार्य महाविद्यालय लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर के एसडी कन्या इंटर कॉलेज परसनदी देवी कॉलेज ऑफ़ लॉ एस आर एस इंटर कॉलेज एवं कॉलेज आफ एजुकेशन दिशा पब्लिक स्कूल के डी इंटर नेशनल स्कूल तथा चौधरी लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज आदि में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्र सरकार के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित कर देश की एकता व अखंडता अमन शांति एवं सद्भावना का संकल्प लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *