भारत

किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर जताया आक्रोश

ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने शुक्रवार को ट्रैक्टर पर सवार
होकर तिरंगा यात्रा निकाल कर आक्रोश जताया। वे सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को


लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों की यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर अलर्ट रहे। कलेक्ट्रेट


सर्विस रोड पर दोनों तरफ से बेरिकेडिंग की गई। साथ ही, कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के लिहाज
से भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि सरकार ने किसानों
को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की थी, लेकिन उनको सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली


उपलब्ध नहीं हो सकी। प्रदेश सरकार निजी नलकूंपों पर मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोक लगाए।
प्रदेश की मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है, जिसका आज तक सरकार हल नहीं निकाल


सकी। उन्होंने एमएसपी गारंटी को कानून बनाने, छुट्टा पशुओं से निजात, उर्वरक उपलब्ध कराने समेत
विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर एडीएम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा।


उन्होंने कहा कि पहले उनकी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा 15 अगस्त को निकलने वाली थी, लेकिन स्वतंत्रता


दिवस के दृष्टिगत उन्होंने 11 अगस्त को यात्रा निकालने का फैसला लिया। शुक्रवार को किसानों की


यात्रा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची थी। यहां किसानों ने अपनी मांगों को
पूरा कराने के लिए जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *