अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा”
के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा” व “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को लेकर प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में कार्यक्रम हुआ आयोजित
प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया विधिवत रूप से शुभारंभ
स्कूली छात्रों के द्वारा देशभक्ति का संदेश देने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा” व “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं
। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर, गौतमबुद्ध नगर के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ व ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक ललिता आर्य की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया
। इसके पश्चात छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा बनाए गए पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय के स्टाफ ने मुख्य विकास अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को बैच पहना कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में आज की थीम के अनुसार छात्रों द्वारा प्रभावशाली कवि सम्मेलन प्रस्तुतकिया गया। शिक्षिका विभा मिश्रा द्वारा कठपुतली के माध्यम से महाराणा प्रताप जी के जीवन के बारे में मनोरंजन से भरपूर जानकारी दी गई। छात्रों ने देशभक्ति का संदेश देने वाले अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सुंदर कार्यक्रम व छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में आज का कार्यक्रम बहुत व्यवस्थित और सुचारू ढंग से संचालित किया गया
उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से सीख लेते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए जो कुर्बानी दी है, उसे कभी भी बेकार नहीं जाने देना चाहिए। एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने देश को हमेशा जोड़े रखने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम का सफल संचालन एस आर जी रश्मि त्रिपाठी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के पूरे स्टाफ ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना पूरा योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रदीप आर्य,ए आर पी बिधु सिंह उपस्थित रही। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर