उत्तर प्रदेश

पॉवर कॉरपोरेशन में मचा हड़कंप, नहीं किया समय से काम तो निलम्बन

भुगतान न होने से परेशान हैं कई बड़े ठेकेदार

UPउत्तर प्रदेश पावर कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी डॉ. आशीष कुमार गोयल ने एक अनुरोध दिया जिससे सभी डिस्कॉम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।बता दे कि आदेश में सीधा-सीध अध्यक्ष महोदय ने पूंजीगत योजनाओं यथा बिजनेस प्लान 2023-24, अतिरिक्त बिजनेस प्लान 2023-24 के अंतर्गत रु0 20 करोड़ प्रति जनपद, नगर निगम एवं नगर निकाय आदि के पूर्ण हो चुके कार्यों के सापेक्ष मेजरमेंट बुक की खराब अद्यतन प्रगति पर अपनी नाराज़गी दिखते हुए निर्देशित किया हैं कि अगर अगस्त, 2024 के अंत तक वर्ष 2023-24 के कुल पूर्ण हो चुके कार्यों की 70 प्रतिशत मेजरमेंट बुक में बिल दर्ज नहीं किए जाते हैं तो संबंधित अवर अभियंता, सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता का माह अगस्त, 2024 का वेतन रोक दिया जाएगा। और इसी के साथ यदि सितम्बर, 2024 तक 100 प्रतिशत मेरजमेंट बुक में बिल दर्ज नहीं किए गए तो सभी संबंधित अधिकारियों का माह सितम्बर, 2024 का वेतन भी नहीं दिया जाएगा।

बता दें, कि करीब 15 वर्षों से इसी तरह कई अन्य ठेकेदार जो कि विद्युत विभाग में ठेकेदारी करते थे उनके बिल भी मेरजमेंट बुक में संबंधित अधिकारियों की कुछ अनुचित मांग होने के दर्ज नहीं हो पाए। जिन ठेकेदारों के बिल मेजरमेंट बुक में दर्ज हो गए उनका भुगतान खंड कार्यालयों ने नहीं किया और कई ठेकेदारों ने तो इसी समस्या के कारण काम भी बंद कर दिया और कुछ की तो खंड कार्यालयों की चक्कर लगा-लगा कर मृत्यु तक हो चुकी हैं। परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुचित मांग के कारण ऐसे ही कई ठेकेदारों का आज तक भुगतान नहीं हो पाया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *