प्रज्ञान में ‘अच्छी स्पर्श और बुरी स्पर्श’ के बारे में छात्र-छात्राओ को जानकारी दी गयी
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में लाॅयड लाॅ कॉलेज नोएडा के प्रति मंडल ने छात्र-छात्राओं को ‘अच्छी स्पर्श और बुरी स्पर्श’ के बारे में बताया कि वे अच्छी स्पर्श और बुरी स्पर्श को पहचान कर कैसे अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लाॅयड लाॅ कॉलेज नोएडा के मि.अखिल संख्यान (सहायक प्रोफेसर),मि. शौर्य सारस्वत ( छात्र- संयोजक), मिस.नीलाक्षी, मिस.तनिष्का, मिस.श्रुति सिंह,मि. आयुष मि.अमन, मिस.समीक्षा, मिस. खूशबू , एवं मि.आकाश ने छात्र- छात्राओं को विभिन्न स्थितियों में सही और गलत स्पर्श की पहचान करने के तरीके बताए और उन्हें खुद को सुरक्षित रखने के बारे में भी बताया। साथ ही छात्र- छात्राओं को यह भी बताया गया कि यदि कोई आपको छूता है और उससे आपको अच्छा लगे तो वह गुड टच और किसी के छूने पर आपको बुरा लगे उसे बैड टच कहते हैं। यदि आपको किसी का छूना बुरा लगता है तो आपको इसके बारे में स्कूल में अपने अध्यापक और घर पर अपने मम्मी- पापा ,बड़े भाई, बहन, दादा-दादी को आवश्यक रूप से बताना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बच्चों को अनजान व्यक्ति से बात न करने, उनके द्वारा दी गई खाद्य सामग्री- टाॅफी, चाकलेट आदि न लेने और अपने साथ घटी हर अच्छी बुरी घटना के बारे में अपने बड़ों और माता-पिता को बताने के लिए कहा