’मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत निकाली भव्य तिरंगा रैली
अलीगढ, 10 अगस्त आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर आयोजित हो रहे
’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के दूसरे दिन जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
एएमयू सर्किल से आरंभ हुई तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट जय स्तंभ पर समाप्त हुई। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र
विक्रम सिंह एवं सीडीओ आकांक्षा राना समेत अन्य अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम
सेनानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तिरंगा रैली में स्कूली छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा और
देशभक्ति स्लोगन लिखी पट्टियां लिए रैली की शोभा बढ़ा रहे थे। बीच-बीच में देशभक्ति से ओतप्रोत
नारे वातावरण में गुंजायमान होकर समूचे माहौल को राष्ट्रभक्ति से लवरेज कर रहे थे।
कलेक्ट्रेट में तिरंगा रैली समापन स्थल सूर्य मंदिर पर जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने ’’मेरी मांटी
मेरा देश’’ कार्यक्रम की अच्छी शुरुआत के लिए अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने बड़े
उत्साहपूर्वक और बहुत खूबसूरत तरीके से जिस भावनात्मक पहलू के साथ हमें अपने आजादी के समय
काल काल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया, वह प्रशंसनीय है। मेरी ’’माटी मेरा देश’’
थीम आधारित कार्यक्रम में 5 दिन शेष है। आज से पॉच दिन बाद हम लोग 15 अगस्त को पूरे जोश-
ओ-खरोश के साथ अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा, जोकि हमारी आजादी के आंदोलन
और हमारी स्वाधीनता का प्रतीक है, उसका आरोहण कर रहे होंगे।
उन्होंने कहा कि आजादी की कुर्बानियों के बारे में आज की पीढ़ी को प्रत्यक्ष जानकारी नहीं है, उन्होंने या
तो पुस्तकों के माध्यम से पढ़ा है या अपने पूर्वजों से कहानियों के माध्यम से सुनते आये हैं। हम सभी
को बडी कुर्बानियों से साथ मिली आजादी के दर्द की ग्रेविटी को महसूस करने के लिए बहुत आवश्यक है
एक बार हम 15 अगस्त के दिन या उसके पहले आजादी के आंदोलन की कुर्बानियों को लेकर कुछ न
कुछ अध्ययन जरूर करें। सीडीओ आकांक्षा राना ने तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी
का अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश प्रेम को प्रकट करने का एक अच्छा अवसर
प्राप्त करा रहा है।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश उत्तम, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव, परियोजना
निदेशक भाल चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, सीएमओ डॉक्टर नीरज
त्यागी, संयुक्त निदेशक कोषागार पेंशन महिमा चन्द, सहायक निदेशक सन्दीप कुमार, एडीआईओएस
मनोरमा ठाकुर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तिरंगा रैली में इन्होंने किया प्रतिभाग
एएमयू सर्किल से आरंभ हुई तिरंगा रैली में एनसीसी,
धर्म समाज कॉलेज, एसजेडी मेमोरियल पब्लिक
स्कूल से स्काउट गाइड एवं विद्यालय बैंड, हिंदू इंटर कॉलेज, महेश्वर गर्ल्स इंटर कालेज स्काउट गाइड
दल, डीएस कॉलेज हनुमान दल, स्काउट गाइड, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, पालीवाल इंटर कालेज स्काउट
गाइड,
विभिन्न मदरसों के बच्चे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स द्वारा प्रतिभाग
किया गया।