सीईओ नोएडा ने किया कमांड कंट्रोल सेंटर में ISTMS एवं ICCC परियोजना का निरीक्षण
आज, मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर-94 में कार्यरत ISTMS परियोजना एवं ICCC परियोजना का निरीक्षण किया गया
। इस दौरान, ISTMS परियोजना के कार्यान्वयन की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इसके द्वारा कितने ट्रैफिक उल्लंघन रिकॉर्ड किए गये हैं तथा कितने ट्रैफिक उल्लंघन के सापेक्ष चालान जारी किए हैं ?
इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त शहर में विभिन्न स्थलों पर लगे कैमरों से मॉनिटरिंग के सिस्टम, विभिन्न प्रकरणों व खामियों के समाधान को लेकर कार्यप्रणाली का अवलोकन किया व साथ ही मुख्य चौराहों व मार्गों पर रोड पर बेहतर रोड एक्सेस को लेकर
वर्क सर्किल, जन स्वास्थ्य, उद्यान विभाग व नौएडा ट्रैफिक सेल विभाग को निम्न निर्देश दिये :-
1. इस तकनीक के माध्यम से टूटी टाइल्स व क्षतिग्रस्त फुटपाथों की मरम्मत और रोड के गड्ढों के स्थलों को चिन्हित करते हुए इनकी मरम्मत करने का कार्य कराया जाए।
2. सभी खराब हो रहीं सेंट्रल वर्ज और सड़कों की मरम्मत के स्थलों को चिन्हित किया जाए व कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराएं।
3. आवारा पशुओं को तुरंत संबंधित विभाग द्वारा तुरंत हटवाने के कार्यवाही की जाये ।
4. पेड़ों की छंटाई व सेंट्रल वर्ज के पौधों की छँटाई कराई जाये।
5. जेब्रा क्रॉसिंग और सड़क पर धुँधली होती जा रही रोड पेंट मार्किंग के कार्य को जल्द पूर्ण कराया जाये।
6. क्षतिग्रस्त यातायात बूथों व कबाड़ हो रहे वाहनों को हटाया जाये