दिल्ली

श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा द्वारा 21वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन

श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा द्वारा पूर्वी दिल्ली के यमुना खेल परिसर में 21वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में देश के कोने कोने से वार्ष्णेय बंधु सम्मिलित हुए कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 9:00 बजे हवन से हवन प्रायोजक श्रीमती रचना वार्ष्णेय एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा किया गया अतिथियों व संरक्षकों ने सुबह से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अनिल गुप्ता जी (वृंदावन) द्वारा किया गया उनके बाद दीप प्रज्ज्वलन श्रीमती प्रीति गुप्ता निगम पार्षद घोंडा व अन्य मात्र शक्तियों द्वारा किया गया

तत्पश्चात समारोह अध्यक्ष एडवोकेट वी के वार्ष्णेय द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को मंचासीन कराया गया मंच पर समाज की विभिन्न विभूतिया श्रीमती सुमन वार्ष्णेय संरक्षिका, अखिल भारतीय भारत सैनी महासभा, विधायक बदायूं श्री महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन इस्लाम नगर श्री वीरेन्द्र लीडर, कुश्ती महासंघ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर वार्ष्णेय, अखिल भारतीय बारहसैनी महासभा युवा के अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता जी, पतंजलि अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ अनुराग वार्ष्णेय, मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र गुप्ता, स्वागताध्यक्ष ca सुनील वार्ष्णेय, मीडिया प्रायोजक श्री दीपक गुप्ता, मेधावी छात्र सम्मान प्रायोजक श्री चंद्रशेखर गुप्ता, समारोह उपसभापति डॉ. चेतन गुप्ता, समारोह उपाध्यक्ष श्री मनोज कुमार वार्ष्णेय, कूपन प्रायोजक ca उमेश आर्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजक डॉ प्रदीप वार्ष्णेय एवं ca रवि भारती, श्री पुष्कर राज गुप्ता संस्थापक गुलजारीलाल नंदा पब्लिक स्कूल अलीपुर से मंच शोभायमान हुआ तत्पश्चात हमारे मुख्य संरक्षक डॉ ओ पी वार्ष्णेय, संरक्षक श्री प्रमोद गुप्ता, श्री शिवनारायण वार्ष्णेय, श्री बृजमोहन गुप्ता, श्री के. सी. वार्ष्णेय, श्री अशोक गुप्ता (मैजिक टीवी), श्री सत्य प्रकाश गुप्ता, ca शरद वार्ष्णेय, चेयरमैन सुशील वार्ष्णेय, डिप्टी चेयरमैन श्री के. के. वार्ष्णेय एवं श्री मुकेश गुप्ता जाली वालों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।
समाज के नन्हे मुन्ने द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें विशेष कार्यक्रम वार्ष्णेय लेडिस क्लब ने दिया जिसमें समाज की लगभग 90 महिलाओं ने संपूर्ण भारत की संस्कृति को गीतों व नृत्य के द्वारा दर्शाया ।

कार्यक्रम में विख्यात भजन गायिका श्रीमती मनीषा रावत जी व सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हीरा पागल गोस्वामी द्वारा भी अद्भुत भजन संध्या प्रस्तुत की गई इसके अलावा संस्था द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री श्याम सुंदर वार्ष्णेय, श्री राजीव आंधीवाल, श्री बृजमोहन गुप्ता, श्री दीपक गुप्ता जी को वार्ष्णेय रत्न से सम्मानित किया गया, श्री के के वार्ष्णेय व गिरीश वार्ष्णेय जी को वार्ष्णेय गौरव एवं श्रीमती रचना वार्ष्णेय, श्रीमती रेखा गुप्ता को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में आए सभी बंधुओ ने कृष्ण भजनों का आनंद लिया।

कार्यक्रम की भव्यता कार्यकारिणी के समर्पण व सहयोग के कारण ही बन पाई जिसे जो कार्य दिया गया था उसने उसे अच्छे से किया। भोजन व्यवस्था मुकेश गुप्ता `जाली वाले` और स्मारिका व्यवस्था संरक्षक शिवनारायण वार्ष्णेय और प्रधान संपादक चंद्रकांत वार्ष्णेय के निर्देशन में की गई। और इस प्रकार श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2023 का धूमधाम से समापन किया गया।

श्री वैश्य वार्ष्णेय कृष्ण जन्माष्टमी समारोह सभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *