इस्कॉन दादरी मे जन्माष्टमी महोत्सव मे भगवान कृष्ण को 56 भोग अर्पण किया
दादरी।हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की एक बार फिर दादरी कृष्णमयी हो उठा, दादरी नगर निवासीयों के लिये जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन इस्कॉन दादरी के भक्तवृंदों द्वारा धूम-धाम से संपन्न हुआ | कार्यक्रम सुबह 6 बजे से दौलतराम कॉलोनी स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट विद्यालय के हॉल में आयोजित किया गया था |
भक्तगणों में कार्यक्रम शुरू होने से लेकर कार्यक्रम संपन्न होने तक उर्जा से परिपूर्ण रहे व दादरी नगर वासियों को जन्माष्टमी महोत्सव के आनंद रसास्वादन करवाया । कार्यक्रम मंगल आरती व तुलसी आरती से शुरू हुआ तत्पश्चात् मधुर कीर्तन व आयोजन स्थान पर दादरी वासीयों के लिये प्रशाद भी वितरित किया गया, दादरी वासीयों ने कार्यक्रम बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम में मंगल आरती व कीर्तन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगवान कृष्ण का अभिषेक, 56 भोग अर्पण व रात 11:30 बजे से महाआरती की गई । इस्कॉन दादरी प्रभारी श्रीमान पुण्ड्रिक विद्यानिधी प्रभुजी द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान रितेश कुमार (दादरी चौकी प्रबंधक) व श्रीमति गीता पंडित (चेयरमैन) का स्वागत किया व भगवान कृष्ण के अभिषेक में हिस्सा लिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देख बच्चों का मनोबल बढाया | तत्पश्चात् सभी भक्तों के लिये श्रीमान पुण्ड्रिक विद्यानिधी प्रभुजी द्वारा कृष्ण कथा का आयोजन व 56 भोग अर्पित किया गया जिनमें से कईं व्यंजन स्थानीय दादरी नगर निवासीयों द्वारा ही बनाये गये थे व रात 11:30 बजे महाआरती प्रारंभ हुई व
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे की ज़ोरदार गूँज के साथ उपस्थित भक्तों ने भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई एक-दूसरे को देते हुए जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न किया।