जवान हुई 600 करोड़ी, फुकरे 3 ने किया कमाल; द वैक्सीन वॉर का हाल बेहाल
शाहरुख खान की जवान की रिलीज को 1 महीना पूरा होने वाला है और
बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है।चौथे हफ्ते भी फिल्म ने खूब कमाई की। इसी के साथ जवान
ने बॉलीवुड में अब 600 करोड़ रुपये के क्लब की शुरुआत कर दी है, वहीं फिल्म फुकरे 3 भी दर्शकों को
खूब गुदगुदा रही है। इस फिल्म को भी छुट्टी का पूरा फायदा मिला है।आइए जानते हैं वीकेंड में किस
फिल्म ने कितनी कमाई की।
जवान ने 25वें दिन 8.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ
भारत में इसकी कमाई लगभग 604 करोड़ रुपये हो गई है।फिल्म रिकॉर्डतोड़ रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन चुकी जवान ने 25वें दिन में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर
इतिहास रच दिया है।
यह आंकड़ा पार करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है।दुनियाभर में फिल्म
की कमाई 1,000 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है।भोली की टोली फुकरापंती करने के लिए फिर
सिनेमाघरों में लौट आई है।
फुकरे 3 पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वरुण
शर्मा, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा अभिनीत इस फिल्म ने बीते रविवार को बॉक्स ऑफिस पर खूब
नोट छापे।रिपोर्ट के मुताबिक, इसने चौथे दिन 15.25 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े, वहीं तीसरे दिन
फिल्म की कमाई 11.67 करोड़ रुपये थी। यह अब तक भारत में 43.55 करोड़ रुपये बटोर चुकी है।विवेक
अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर की बॉक्स ऑफिस पर हालत बेहद खराब है। निर्माताओं ने टिकट
पर ऑफर भी निकाला है, लेकिन फिल्म को इसका कोई खास फायदा नहीं हुआ।यह फिल्म सिनेमाघरों में
28 सितंबर को फुकरे 3 और चद्रमुखी 2 के साथ रिलीज हुई थी।रिपोर्ट के मुताबिक द वैक्सीन वॉर ने
रविवार को महज 2.20 लाख का कारोबार किया।
इसके बाद फिल्म की 4 दिनों की कुल कमाई अब
5.70 करोड़ रुपये हुई है।कंगना रनौत की पिछली फिल्म धाकड़ भले ही धमाका करने में असफल रही हो,
लेकिन उनकी तमिल फिल्म चंद्रमुखी-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।इस फिल्म को दर्शकों का
बेहद प्यार मिल रहा है।