राज्य और शहर

जमशेदपुर : ‘अमूल दूध’ के गोदाम में लगी भीषण आग सब कुछ जलकर खाक

अमूल दूध’ के गोदाम में लगी भीषण आग

जमशेदपुर के मानगो सिमुलडांगा इलाके में शनिवार सुबह एकबड़ा हादसा हो गया। एमजीएम थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (एनएस-33) के किनारे स्थितअमूल दूध के एक बड़े गोदाम में सुबह लगभग 7 बजे अचानक भीषण आग लग गई।आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और आस-पासके इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट से आग लगी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहींहो पाई है।आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब दो किलोमीटर दूर से दिख रही थीं। आग लगने की खबरमिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित कियागया। थोड़ी ही देर में दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरूहुआ, जो करीब दो घंटे तक यानी सुबह 9 बजे तक चलता रहा।गोदाम में कई लीटर दूध और बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पाद स्टोर किए गए थे, जिनकी कीमत लाखोंरुपये में बताई जा रही है। आग ने सब कुछ जलाकर खाक कर दिया। गनीमत रही कि घटना मेंकोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी भारी माना जा रहा है।

घटनास्थल पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजीत ने बताया कि यह गोदाम ‘गुजराती सहकारीदूध वितरण संघ लिमिटेड’ के अंतर्गत संचालित होता है और इसका क्षेत्रफल लगभग एक एकड़ मेंफैला हुआ है।फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मिलकर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मौके परमौजूद अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन आग ने जो नुकसान किया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *