चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार एक तमाचा
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चंडीगढ़
नगर निगम में भाजपा के महापौर की जीत पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता कांग्रेस के साथ गठबंधन करके इस चुनाव
को जीतना चाहते थे लेकिन अब उन्होंने अपना हश्र देख लिया है। इस गठबंधन की शुरुआत में ही सिर
मुंडाते ओले पड़े हैं। अब यही स्थिति लोकसभा चुनावों में और अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा
चुनावों में होगी।
बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे थे कि इस घमंडी गठबंधन की शुरुआत जीत से
करेंगे और इस जीत की आवाज दूर तक सुनाई देगी लेकिन अब आम आदमी पार्टी को इस हार से सबक
लेना पड़ेगा। ऊंचे-ऊंचे बोलकर हवा में उड़ने की उनकी आदत ने उन्हें जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया
है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता होने पर भी दोनों दलों की ऐसी ही
स्थिति होने वाली है क्योंकि दोनों के नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे से बैर रखते हैं। वे न तो अपनी पार्टी
के वोट ट्रांसफर करा पाएंगे और न ही दूसरे की जीत के लिए प्रयास कर पाएंगे बल्कि दोनों पार्टियों के
कार्यकर्ता एक-दूसरे को हराने के लिए काम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज के हालात में ही यह
स्थिति साफ हो रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हम पांच राज्यों में समझौते के लिए बात कर रहे हैं लेकिन
कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि सिर्फ दो राज्यों के लिए बात हो रही है। यही नहीं, आम आदमी
पार्टी की तरफ से न सिर्फ गुजरात में समझौते के बिना ही अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है
तो पंजाब में सभी 13 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी गई है।
ऐसी हालत में एकदम साफ है कि जो
अभी से एक-दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं, वे चुनावों में कैसे एक-दूसरे को जिताएंगे। बिधूड़ी ने
कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा इस बार लोकसभा चुनावों में 400 सीटों पर
विजय हासिल करेगी और अगले साल होने वाला दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा इस ठगबंधन
को करारी हार देगी।