Politics

दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर केंद्रीयजांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को सोशलमीडिया के जरिए दावा किया कि आप नेताओं को डराने-धमकाने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई काइस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।ताजा मामला दुर्गेश पाठक से जुड़ा है, जिन्हें हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 के लिएआम आदमी पार्टी का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।

सहप्रभारी नियुक्त किए जाने के कुछ दिनबाद ही गुरुवार सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके घर पर छापेमारी की। आम आदमी पार्टीने इस घटना को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पिछले गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी कीमजबूत मौजूदगी से घबराकर भाजपा ने हमारे नेताओं को गिरफ्तार करवाया था। अब जब दुर्गेशपाठक को गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो सीबीआई को उनके पीछे लगा दिया गया है।

पार्टी के अनुसार, यह छापेमारी इस बात कासंकेत है कि भाजपा ‘आप’ के निरंतर विस्तार से घबरा चुकी है।आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव कीतैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई!

गुजरात में‘आप’ ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मेंभाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *