Politics

पंजाब के लोगों ने चुनी ईमानदार सरकार : रणबीर छिक्कारा

सोनीपत आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रणवीर छिक्कारा ने पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर पंजाब की जागरूक जनता को हार्दिक बधाई दी और सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड्डू खिलाकर जश्न मनाया उन्होंने कहा यह परिणाम साबित करता है कि जनता अब झूठ, भ्रष्टाचार और सत्ता के घमंड को नका र चुकी है।

पंजाब की यह जीत हरियाणा की जनता के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है—जब जनता ठान ले, तो बदलाव होकर रहता है। आम आदमी पार्टी की नीतियों पर बढ़ता भरोसा इस बात का संकेत है कि देश की राजनीति अब नई दिशा में आगे बढ़ रही है।

दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है। प्रदेश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है, भ्रष्टाचार खुलेआम फल-फूल रहा है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। हर दिन बढ़ती गुंडागर्दी ने सरकार की कथित “सुशासन” की पोल खोल कर रख दी है।

पंजाब के नतीजे हरियाणा सरकार के लिए चेतावनी हैं। यदि अब भी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हरियाणा में भी सत्ता परिवर्तन तय है। रणबीर छिक्कारा ने सभी कार्यकर्ता साथियों को आह्वान करते हुए कहा आने वाला समय सत्ता परिवर्तन का है और हम सबको मिलकर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *