केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने सड़क पर उतरी ‘‘आप’’ सरकार
आप’’ सरकार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने के लिए पूरी ‘‘आप’’ सरकार सड़क पर उतर गई है। सोमवार को वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सीएम आतिशी समेत सभी मंत्रियों ने सुबह 6 बजे सड़कों का मुआयना कर वास्तविक स्थिति का आंकलन किया और आश्वासन दिया कि सभी टूटी सड़कों को चकाचक करने का काम जल्द शुरू होगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं। वह खुद भी सड़कों का जायजा ले रहे हैं और सभी मंत्री भी टूटी सड़कों को ठीक करवाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गए हैं। वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मिले पत्र का संज्ञान लेकर हमने सभी सड़कों का निरीक्षण करने का फैसला लिया है। मैं और मेरे सभी मंत्री अलग-अलग इलाकों में जाकर एक-एक इंच सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य दिवाली तक दिल्लीवालों को गड्ढा मुक्त दिल्ली देने का है।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लिया है- मनीष सिसोदिया
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आज सुबह-सुबह मंत्री सौरभ भारद्वाज एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ पूर्वी दिल्ली में मदर डेयरी के सामने की सड़क का निरीक्षण किया। मदर डेयरी के सामने की सड़क की हालत ख़राब है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। अब अगले कुछ दिन में इसे गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। बीजेपी वालों ने साज़िश करके दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए दिल्ली के कार्यों को रुकवाया है। उन्होंने झूठे केस में अरविंद केजरीवाल को जेल में इसलिए डाला, ताकि दिल्लीवालों के काम रोके जा सकें और उन्हें परेशान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को हराने की और उनके काम रोकने की हज़ारों तरह से कोशिश की। वह जब चुनावों में हरा नहीं सके तो अफ़सरों के ट्रांसफ़र, पोस्टिंग के अधिकार छीनकर पिछले दरवाज़े से सरकार पर क़ब्ज़ा किया और अरविंद केजरीवाल को काम करने से रोकने की कोशिश की। फिर भी काम नहीं रुके। जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि दिल्ली में लोगों के चुने हुए मुख्यमंत्री ही सरकार के सर्वेसर्वा होंगे, एलजी नहीं, तो इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ भी अध्यादेश लाकर काम रोकने की कोशिश की, लेकिन केजरीवाल को दिल्ली के शानदार काम करने से फिर भी नहीं रोक पाए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंत में इन्होंने झूठे केस में अरविंद केजरीवाल और मुझे जेल में डाला। इनका मक़सद यही था कि केजरीवाल दिल्लीवालों के काम न करा पाएं। इसका ही नतीजा हुआ कि जगह-जगह सड़कों की हालत ख़राब हुई है। भाजपा काम ही रोकना चाहती थी। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल आ गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द दिल्ली की सड़कों को ठीक कराया जाए। ख़ुद अरविंद केजरीवाल भी मुख्यमंत्री आतिशी के साथ जगह-जगह सड़कों का जायज़ा लेने जा रहे हैं। उनके दिशानिर्देश पर सभी मंत्री भी सड़कों को ठीक करवाने के किए युद्धस्तर पर जुट गए हैं।
उधर, मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली की कुछ सड़कों का निरीक्षण किया है। हमने देखा कि कई सड़कें खराब हैं, कहीं कुछ काम हो रहा था, कुछ जगह पाइपलाइन डाली गई थी, जिससे 6-7 महीने से वह सड़क टूटी हुई है, कुछ सड़कों पर गड्ढे हैं जो भरे नहीं गए हैं। सड़कें पुरानी हो गई हैं। अब इन्हें ठीक किया जाएगा। भाजपा वालों ने पूरी दिल्ली की सड़कों की हालत खराब कर दी है। केवल दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए उन्होंने इस तरह का माहौल बनाया है। लोगों को परेशान करने के लिए काम रोके गए। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल आ गए हैं तो ये सड़कें भी ठीक होंगी और बाकी काम भी जल्दी-जल्दी होंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि किस तरह एक झूठे मामले में अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया। इसके पीछे भाजपा का मकसद केजरीवाल द्वारा तेजी से कराए जा रहे कामों को रोकना था। सड़कों की यह स्थिति उसकी एक मिसाल है। आज इस इलाके के लोग परेशान हैं। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल वापस आ गए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी से कहा है कि वह दिल्ली की सारी सड़कों को ठीक कराएं। सारे मंत्रियों से कहा है कि वे युद्ध स्तर पर दिल्ली की सड़कों को ठीक कराने पर काम करें। मुझे पूरी उम्मीद है कि अब जब अरविंद केजरीवाल ने बीड़ा उठा लिया है तो दिल्ली की सड़कें जल्द ठीक हो जाएंगी। भाजपा की पूरी कोशिश थी कि सड़कों के जरिए दिल्ली के लोगों को परेशान किया जाए। अरविंद केजरीवाल के काम रोके जाएं।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इन लोगों ने केजरीवाल को रोकने की बहुत कोशिश की है। 2015 में सरकार बनने के बाद अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर कब्जा कर लिया। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री के पास पावर हो, तो ये अध्यादेश ले आए। लेकिन फिर भी काम नहीं रुके और अरविंद केजरीवाल काम करते रहे। जब ये लोग किसी भी तरह से केजरीवाल के काम नहीं रोक पाए तो इन्होंने केजरीवाल को जेल में डाल दिया, ताकि काम रुके और लोग परेशान हों। थोड़ी परेशानी हुई भी है लेकिन मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल बाहर हैं और वह अब सारे काम कराएंगे। कहीं कोई काम रुकने नहीं दिया जाएगा और सड़कों को ठीक कराया जाएगा।
युद्धस्तर पर सड़कों पर जरूरी रिपेयर वर्क किए जाएंगे, ताकि लोगों को बेहतर सड़कें मिल सकें- सीएम आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की दिशा में आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सड़कों का निरीक्षण किया। मैंने एनइसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की सड़कों का निरीक्षण किया। ये सभी सड़कें जर्जर हाल में हैं और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों की यहां ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि युद्ध स्तर पर सड़कों पर जरूरी सभी रिपेयर वर्क किए जाएं, ताकि लोगों को बेहतर सड़कें मिल सके। अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है कि दीपावली तक सभी दिल्लीवालों को गड्ढामुक्त सड़कें मिले।
वहीं, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दो दिन तक लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मैंने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान हमने देखा कि दिल्ली की सड़कें बहुत बुरी हालत में हैं, जगह-जगह टूटी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में मुझे एक पत्र भी दिया और दिल्ली की सड़कों जल्द से जल्द ठीक करने का आवाहन किया। आज दिल्ली सरकार के सारे मंत्री दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जमीन पर उतरे हुए हैं। यह फैसला रविवार की ऑल मिनिस्टर्स की बैठक में हुआ।
सीएम आतिशी ने कहा कि सभी मंत्रियों ने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की जिम्मेदारी ली है। मैंने भी दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी दिल्ली की सारी सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी ली है। सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। गोपाल राय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। इमरान हुसैन सेंट्रल और नई दिल्ली का निरीक्षण करेंगे। कैलाश गहलोत ने दक्षिण पश्चिमी और बाहरी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। वहीं मुकेश अहलावत उत्तर पश्चिमी दिल्ली का निरीक्षण करेंगे। आने वाले एक हफ्ते के अंदर पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर सड़कों का एक-एक इंच निरीक्षण होगा। सड़कों में जहां भी गड्ढे हैं या सड़कें टूटी हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा।
सीएम आतिशी ने कहा कि एनएसआईसी मेट्रो स्टेशन के सामने बीएसईएस ने लाइन डाली है, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत ही नहीं हुई। यहां लोगों को न सिर्फ टूटी सड़क के चलते परेशानी होती है, बल्कि इसकी वजह से यहां जाम भी लगता है। इस तरह एक-एक इंच सड़क का निरीक्षण होगा और उसके बाद आने वाले तीन से चार हफ्तों के अंदर सभी सड़कों को बनाया जाएगा। सारे गड्ढों को भरा जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी कि दिवाली तक हम दिल्ली वालों को गड्ढा मुक्त दिल्ली दे पाएं। हमारे विरोधियों ने दिल्ली सरकार के काम रोकने की पूरी कोशिश की। उन्होंने दिल्ली के सभी मंत्रियों को जेल में डाल दिया। सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, लेकिन फिर भी काम नहीं रुका तो अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया।
लेकिन अब अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आ गए हैं। उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी लोगों के काम करेगी।