पंजाब

पंजाब के आप सांसदों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, पार्टी को संभालने में जुटे नेता

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में जेल में बंद होने से पार्टी इन दिनों मुसीबत के दौर से गुजर रही
है। लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अलग-अलग राज्यों में कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बीच यह

बात भी सामने आ रही है कि पार्टी के अधिकतर राज्यसभा सांसद इन दिनों चुप्पी साधे हुए हैं। इससे
दिल्ली के राजनीतिक तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई है।

मीडिया में खबर आने के बाद हाल में पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, विक्रमजीत
सिंह और अशोक मित्तल पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे
और उन्होंने केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उनके साथ पार्टी की
रणनीति को लेकर के चर्चा की।

मुश्किल दौर से गुजर रही पार्टीः पार्टी के पुराने नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद के
अचानक इस्तीफा देने से मुश्किलें और बढ़ गई है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी पर जो आरोप
लगाए हैं उसे पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है इसके भी संकेत हैं। उधर, दिल्ली सरकार
मंत्री कैलाश गहलोत और पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक से भी ईडी जिस तरह पूछताछ कर चुकी है यह
विधायक भी अभी चुप्पी साधे हुए हैं। पार्टी में चल रही एक घटना पर सबकी नजर है। ऐसे में हर छोटी
बड़ी बात खबरों की सुर्खियां बन रही है।

कयास का बाजार गर्मः केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक
को छोड़कर पार्टी के अन्य आठ सांसद सक्रिय भूमिका में दिखाई नहीं दे रहे थे। इससे भी तरह-तरह के
कयास लगाए जा रहे थे।

अरविंद केजरीवाल के करीबी राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल भी स्वास्थ्य
कारणों का हवाला देकर अभी विदेश में हैं। राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता, हरभजन सिंह, बलवीर सिंह भी
चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में जगह-जगह विरोध
प्रदर्शन और जंतर मंतर पर एक दिन का उपवास सत्याग्रह हुआ था उसमें भी पार्टी के सभी सांसद
शामिल नहीं हो पाए थे।

सीएम मान संभाल रहे चुनावी कैंपेनः हालांकि, ऐसे में पार्टी संकट से निबटने में कोई कसर नहीं छोड़
रही। इसी कड़ी में प्रत्याशियों के समर्थन के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान असम पहुंचे हैं। जहां पर
वो आप प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। शुक्रवार को जब पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के
मंत्री सौरभ भारद्वाज से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिकांश सांसद पहले भी
नहीं बोलते थे।

वह धरना प्रदर्शन में नहीं शामिल होते थे। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह को क्या कभी
बैरिकेड पर चढ़े हुए देखा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *