राज्य और शहर

आप के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने छात्र नेताओं को CYSS में कराया शामिल

PGDAV कॉलेज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव समेत 50 से ज्यादा युवा छात्र नेता “आप” के छात्र संगठन CYSS में शामिल*

आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन CYSS में युवा क्षेत्र नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में पार्टी मुख्यालय में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले कई युवा छात्र नेता CYSS में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने युवा नेताओं को CYSS में शामिल कराया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जरनैल सिंह, आप विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। डॉ संदीप पाठक ने PGDAV कॉलेज के अध्यक्ष कुणाल चौधरी, उपाध्यक्ष जतिन कुमार, सचिव अमित यादव, संयुक्त सचिव रितिका सागर, उपाध्यक्ष दिग्विजय कश्यप और सत्यावती कॉलेज के संयुक्त सचिव ओम चौधरी को CYSS की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इनके अलावा युवा छात्र नेता ऋषभ बिधूड़ी, दीपक अवाना, यशदीप चपराना और शिवम शर्मा समेत 50 से ज्यादा युवा छात्र नेता CYSS में शामिल हुए।

छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। देश की राजनीति में पढ़े लिखे युवाओं की भागीदारी बेहद अहम है। देश के युवाओं को चाहिए कि वह राजनीति में बढ़-कर का हिस्सा लें और इसे स्वच्छ बनाएं। आज के समय में सिर्फ राजनीति ही एक ऐसा रास्ता है जिससे आप देश को बदल सकते हैं। आज तेज तर्रार दिमाग वाले पढ़े-लिखे युवाओं का राजनीति में आना बेहद जरूरी है। अगर आप कहते रहेंगे की राजनीति बहुत बेकार है, राजनीति बहुत गंदी है, ऐसा कह देने से देश का भला होने वाला नहीं है। आज के समय में जो आप पढ़ाई करते हो, उसके लिए जो पॉलिसी बनाई जाती हैं उसे नेताओं के द्वारा तैयार किया जाता है। आज आप राजनीति को अनदेखा नहीं कर सकते।

राजनीति से नफरत ना करें युवा, देश की राजनीति में शामिल होकर निभाएं अहम योगदान: डॉ संदीप पाठक

डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि मैंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, मैंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की लेकिन मैं हमेशा भारत में वापस आकर देश के लिए कुछ करना चाहता था। देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत की पार्टियां हैं लेकिन आम आदमी पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी है जो काम की राजनीति करती है। आज का हमारा देश युवा देश है, युवाओं के दिमाग में नए-नए आइडिया हैं, हम युवाओं को मौका देते हैं। हम पारदर्शिता और ईमानदारी में विश्वास रखते हैं। इस पार्टी ने बहुत ही कम समय में मुझे इतना कुछ दिया है। पार्टी ने पहले मुझे राज्यसभा भेजा उसके बाद अब मुझे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद से नवाजा है और यह तभी संभव है जब एक पार्टी मेरिट के आधार पर फैसला करती है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। मेरा राजनीति से दूर-दूर तक का कोई रिश्ता नहीं था। आप लोगों को चाहिए की राजनीति से नफरत ना करें, राजनीति का हिस्सा बनें, जब भी समय मिले देश की राजनीति में अपना सहयोग दें। ब्यूरोक्रेसी का गलत इस्तेमाल आज के समय में देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

आज के समय में ब्यूरोक्रेसी और राजनीति में अच्छे लोगों की जरूरत है, इसके लिए युवाओं आगे आकर, बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *