पंजाब में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत
पंजाब
फिरोजपुर (पंजाब)फिरोजपुर में गुरुहरसहाय उपमंडल में शुक्रवार को कोहरेकी वजह से एक पिक अप वैन ने कैंटर ट्रक को टक्कर मार दी जिससे नौ लोगों की मौत हो गईऔर कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना गुरुहरसहाय उपमंडल के गोलूका मोड़ गांव के पास हुई।गुरुहरसहाय उपमंडल के पुलिस उपाधीक्षक सतनाम सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलते हीसड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया।
घायलों को गुरुहरसहाय, जलालाबाद के निकटतम अस्पतालों में भेजा गया तथा गंभीर रूप से घायलकुछ लोगों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर कर दिया गया।
जलालाबाद में एक समारोह में शामिल होने जा रहे पिक अप वैन में सवार 20 से अधिक लोग मुख्यरूप से वेटर का काम करने वाले लोग थे।शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है
कि कोहरे के कारण वैन चालक ने अपने वाहन पर संतुलनखो दिया जिससे वैन की ट्रक से टक्कर हो गई।