सक्रिय खोज अभियान टीम को हरी झंडी दिखा किया, रवाना
दनकौर – कस्बा बिलासपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शनिवार को सक्रिय खोज अभियान ए सी एफ के तहत टीम घर-घर जाकर टीवी रोक के संभावित मरीजों को चिन्हित कर उनका परीक्षण करवाएगी । दनकौर क्षेत्र में 20 टीम व चार सुपरवाइजर की देखरेख में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जिसके तहत शनिवार को बिलासपुर स्थित नगर पंचायत कार्यालय से संजय सिंह ने टीम को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया । इस दौरान बताया गया कि एक टीम में तीन मेंबर होंगे ।
कुल 20 टीमों में 60 सदस्य व चार सुपरवाइजर होंगे । एसीएफ कार्यक्रम दनकौर क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर संभावित मरीजों की जांच कर पॉजिटिव पाए जाने पर उनका तत्काल इलाज शुरू करवाया जाएगा । मरीज को निश्चित पोषण योजना के तहत ₹500 प्रतिमाह भी उनके द्वारा बैंक डिटेल दिए जाने पर खाते में दिए जाएंगे । किसी भी व्यक्ति में अगर यह कोई भी लक्षण पाया जाता है । दो हफ्ते या उससे अधिक खांसी व बलगम में खून का आना । लम्बे समय तक बुखार का रहना । रात में कमर पर ज्यादा पसीने का आना । अचानक वजन या धूप का काम हो जाना । शरीर पर कहीं भी गांठ का होना । ऐसा व्यक्ति टीवी रोग का संभावित मरीज हो सकता है । एसीएफ सुपरवाइजर दीपक कौशिक ने देते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में ऐसा कोई भी लक्षण आपको मिले तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज उसकी जांच कराना सुनिश्चित करें ।
इस मौके पर संजय सिंह, राकेश शर्मा, कालू भाटी, राहुल भाटी, संजय नवादा, सरवन आर्य, रविन्द्र भाटी, सरजीत भाटी, अरशद सभासद आदि मौजूद रहे ।