दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी सरकार लोगों के घर जाकर करेगी काम, दिल्ली सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने की ‘तुहाड्डे द्वार’ स्कीम की शुरूआत
दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी ‘‘आप’’ की सरकार जनता के घर जाकर उसका काम करके आएगी।
रविवार को लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाकर ‘तुहाड्डे द्वार’ स्कीम की शुरूआत की। इसके साथ ही, ‘‘आप’’ की सरकार ने अरविंद केजरीवाल की एक और गारंटी पूरी कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे और न तो दलालों को पैसे देकर अपने काम कराने होंगे, बल्कि सरकार खुद लोगों के घर जाकर काम करके आएगी। इसके लिए लोगों को 1076 नंबर पर कॉल करके अपने काम बताने होंगे। अभी इसमें 43 सेवाएं शामिल की गई हैं और धीरे-धीरे सौ फीसद सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल सकेगा। इससे करीब चार हजार युवओं को नई नौकरी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो काम दिल्ली-पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार ने कर दिया, वो काम दूसरी पार्टियां 75 साल में इसलिए नहीं कर पाई, क्योंकि इनकी नीयत ख़राब है।
भगत सिंह ने इसलिए क़ुर्बानी नहीं दी थी कि आज़ादी के 75 साल बाद भी लोगों को सरकारी दफ़्तरों के चक्कर लगाने पड़े- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल पंजाब के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए आज बहुत ही क्रांतिकारी दिन है। शहीद भगत सिंह समेत हमारे देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों ने इसलिए कुर्बानी नहीं दी थी कि एक दिन देश आजाद होगा और लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटेंगे। उन्होंने इसलिए कुर्बानी दी थी कि देश आजाद होने केs बाद लोगों को सहूलियत मिलेगी। लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, दवाइयां, सड़कें, बिजली, पानी मिलेगा। लेकिन पिछले 75 से हमारे देश के अंदर हो सिस्टम है, उसमें एक छोटा सा काम कराने के लिए भी सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। आज पंजाब के अंदर ‘तुहाड्डे द्वार’ (डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज) की शुरूआत की जा रही है, जो किसी क्रांति से कम नहीं है। यह काम 75 साल पहले हो जाना चाहिए था। अभी किसी को सरकारी दफ्तर से कोई काम कराना होता है तो उसे अपने ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है, खेती का काम छोड़कर या अपनी दुकान बंद कर सरकारी दफ्तर जाना पड़ता है। उसे लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़े होना पड़ता है और जब तक उसका नंबर आता है, दफ्तर बंद हो जाता है। कई चक्कर लगाने के बाद आदमी थक जाता है और फिर किसी दलाल को पैसे देकर अपना काम करवाता है।
अब सरकारी दफ्तर, मंत्री, मुख्यमंत्री और एमएलए से संबंधित आपके काम घर बैठे ही होंगे- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से पंजाब में ‘तुहाड्डे द्वार’ की शुरूआत की जा रही है। अब किसी को सरकारी दफ्तार जाने की जरूरत नहीं है। अब सरकारी दफ्तर, मंत्री, मुख्यमंत्री और एमएलए से संबंधित आपके काम घर बैठे ही होंगे। यह कहने के लिए ही केवल आज 43 सर्विसेज शुरू की जा रही हैं, बल्कि पंजाब के अंदर अब 99 फीसद सेवाएं अब लोगों को घर बैठे ही मिलनी चालू हो जाएंगी और धीरे-धीरे पंजाब सरकार की सभी सेवाएं घर बैठे मिल मिल जाएंगी। एक दिन ऐसा भी आएगा कि हम पंजाब सरकार के सारे दफ्तारों पर ताले लगा देंगे और आपको दफ्तरों में जाने की जरूरत ही नहीं रहेगी।
सितंबर 2018 में दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी सर्विसेज शुरू हुई थी, पांच साल में लाखों लोगों ने घर बैठे काम करवाया है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मान लीजिए कि किसी को जाति, आय, जन्म, मृत्य प्रमाण पत्र बनवाना है तो अब आपको सरकारी दफ्तर नहीं जाना है। अब आप हेल्पलाइन नंबर 1076 नंबर को डॉयल करेंगे। सरकारी कर्मचारी आपसे आपके काम के बारे में पूछेगा। आज जो भी प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, कर्मचारी आपको उससे संबंधित कागजात तैयार करने के लिए बोलेगा। अगर आपके पास सारे कागजात है तो कर्मचारी पूछेगा कि वो कितने बजे आपके घर काम करने के लिए आए। आप सरकारी कर्मचारी को समय बताएंगे कि कब आप फ्री हैं और मिल सकते हैं। उसी समय सरकारी दफ्तर से एक कर्मचारी आपके घर आएगा, आपके घर पर ही ओरिजनल कागजात की फोटो कॉपी करके ले जाएगा और 10 से 15 दिन में प्रमाण पत्र बनाकर आपके घर देने के लिए आएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सितंबर 2018 में डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज शुरू की गई थी। पिछले पांच साल में लाखों लोगों ने फोन करके घर बैठे अपने काम करवाएं हैं। हमने दिल्ली सरकार के कई दफ्तरों के उपर ताला लगा दिया है और दिल्लीवालों को सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।
‘‘आप’’ की सरकार ही घर बैठे लोगों का काम करा सकती है, दूसरी पार्टी की सरकारें नहीं करा सकतीं- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार यह स्कीम शुरू कर सकती है तो 75 साल में इन दूसरी पार्टियों की सरकारों ने क्यों नहीं शुरू किया। यह भी सोचने की बात है तो पांच साल पहले दिल्ली सरकार ने इसे शुरू कर दिया तो अभी तक मध्यप्रदेश, राजस्थान या महाराष्ट्र की सरकार ने शुरू क्यों नहीं किया? क्योंकि उनकी नीयत खराब है। जब आप कोई प्रमाण पत्र बनवाने जाते हैं और वहां किसी दलाल को पैसे देते हैं तो उस पैसे को सिर्फ दलाल ही अपने पास नहीं रखता है, बल्कि वो पैसा अफसर, मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचता है। पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की एक ईमानदार सरकार बनाई है। पंजाब के लोगों एक ईमानदार मुख्यमंत्री, मंत्री और एमएलए चुना है। हम पैसे नहीं खाते हैं। हमें पैसे नहीं चाहिए, हमें जनता का प्यार और विश्वास मिल गया, यही बहुत है। हमें तो यकीन भी नहीं था कि भगवान हम लोगों को यहां तक पहुंचा देगा। आज पंजाब के अंदर जो काम शुरू हुआ है, उसे केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही कर सकती है। ‘‘आप’’ के अलावा और कोई पार्टी ये काम नहीं कर सकती है, क्योंकि उनको पैसे कमाने हैं। हमारी नीयत साफ है।
‘‘आप’’ की सरकार ने पंजाब में ‘तुहाड्डे द्वार’ की शुरूआत कर भ्रष्टाचार करने वालों पर सबसे बड़ा हथौड़ा मारा है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से सरकार भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने हैं, एक के बाद एक भ्रष्टाचार के खिलाफ काम किया जा रहा है। पंजाब में बड़ी-बड़ी मछलियों (भ्रष्टाचारियों) को पकड़ा गया। जिन नेताओं ने पंजाब का पैसा लूटा था, उनके घर रेड मारकर ‘‘आप’’ की सरकार ने उनको गिरफ्तार किया। भगवंत मान साहसी और निडर आदमी हैं, किसी से डरते नहीं है। पंजाब को जिसने भी लूटा है, वो जेल के अंदर जाएगा और उनसे सारा पैसा वापस निकलवाएंगे और जनता के उपर खर्च करेंगे और स्कूल-अस्पताल बनाएंगे। सीएम भगवंत मान ने एक काम और किया था कि अगर कोई रिश्वत मांगे तो अपना फोन निकाल कर उसकी रिकॉडिंग कर लेना। पूरे पंजाब में सभी सरकारी दफ्तरों के अंदर आतंक फैल गया था और रिश्वत खोरी बंद हो गई थी। लेकिन कई अफसरों ने काम करना बंद कर दिया। वो लोगों से चक्कर कटवाते थे। पंजाब में ‘तुहाड्डे द्वार’ स्कीम की शुरूआत ‘‘आप’’ सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया सबसे बड़ा कदम है। ‘‘आप’’ की सरकार ने पंजाब के अंदर ‘तुहाड्डे द्वार’ की शुरूआत कर भ्रष्टाचार करने वालों पर सबसे बड़ा हथौड़ा मारा है। पंजाब में आने वाली पुश्तें भी याद रखेंगी कि पंजाब को एक आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी और दूसरी आजादी 10 दिसंबर 2023 को मिली है।
‘तुहाड्डे द्वार’ स्कीम शुरू होने से 4 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम के तहत होने वाले सरकारी कामों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 43 तरह के काम होंगे, जिसमें 80 से ज्यादा सेवाएं इसके तहत घर बैठे प्राप्त की जा सकेंगी। आने वाले दिनों में एक-एक पंजाब सरकार के सभी कार्य इसके अंतर्गत लाया जाएगा। इस स्कीम को शुरू करने से पंजाब में 4 हजार युवाओं को नौकरी भी मिलेगी। अभी तक सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार 40 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दे चुकी है। ‘तुहाड्डे द्वार’ स्कीम शुरू होने के बाद 4 हजार और युवाओं को नौकरी मिलेगी। हम सबको मिलकर धीरे-धीरे पंजाब से बेरोजगारी भी दूर करनी है। उन्होंने कहा कि जब हम लोग पंजाब की जनता के बीच वोट मांगने जाते थे तब हम लोगों ने भ्रष्टाचार खत्म करने की गारंटी दी थी। आज धीरे-धीरे करके उस गारंटी को पूरी कर रहे हैं। यह आम आदमी पार्टी की गारंटी है। यह कोई कच्ची गारंटी नहीं है।
पंजाब के पास इतना पैसा इसलिए आ रहा है, क्योंकि ‘‘आप’’ की सरकार ईमानदार है- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हर हफ्ते पंजाब मेरा आना हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही हमने पंजाब के अंदर मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की थी। पंजाब के बुजुर्गों को देश के अंदर अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए ट्रेनें शुरू हो गई हैं। हजारों की संख्या में अब पंजाब के बुजुर्ग तीर्थ यात्रा कर पाएंगे और उनके साथ एक युवा भी जा सकेगा। इसके अलावा, होशियरपुर और गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू किए गए हैं। इतना काम करने के लिए पैसा कहां से आ रहा है। पंजाब के पास इतना पैसा इसलिए आ रहा है, क्योंकि ‘‘आप’’ की सरकार ईमानदार है। मैं अपील करूंगा कि पंजाब की जनता इसी तरह हमारे उपर विश्वास बनाए रखे। उन्होंने चुनाव के दौरान कही बातों को याद दिलाते हुए कहा कि हमने कहा था कि हम पांच साल के अंदर इतने काम कर देंगे कि अगली बार हमें चुनाव प्रचार करने आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपसे यहीं कहेंगे कि पांच साल में ‘‘आप’’ सरकार का काम पसंद आया हो तो हमें वोट देना और काम पसंद नहीं आया हो तो हमें वोट मत देना।
इस योजना की शुरूआत अभी लुधियाना से की जा रही है, यहां से धीरे-धीरे पूरे पंजाब तक जाएगी- भगवंत मान
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आने वाले समय में जब बच्चों की किताब में यह सवाल पूछा जाएगा कि सरकारी दफ्तरों में लोगों को चक्कर लगाने सें कब छुटकारा मिला तो उसका जवाब होगा कि 10 दिसंबर 2023 को लुधियाना में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तुहाडे द्वार सेवा शुरू की। इससे पहले दिल्ली में लोगों को यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि यह सरकारी बुधवार-वीरवार खत्म होना चाहिए। इन सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते लोगों के जूते घिस जाते थे लेकिन काम नहीं होता था। मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों की इस समस्या को खत्म करने का मुझे मौका मिला है। हालांकि पूरे पंजाब में अभी इस योजना को शुरू में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि इसके लिए सभी कर्मचारियों को पूरी ट्रेनिंग देनी होगी और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कुछ जरूरी तैयारियां भी करनी होंगी। इस योजना के लिए सबसे पहले लुधियाना को चुना गया है, क्योंकि यह पंजाब का केंद्र है। जोe सेवा यहां से शुरू होगी वो धीरे-धीरे पूरे पंजाब तक जाएगी।
अब चाहें जाति प्रमाण पत्र बनवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस, जब आप अपने फोन से 1076 नंबर डायल करेंगे तो आपके जरूरी दस्तावेज पूरे होने पर आप अधिकारी को किसी भी समय अपने कागज बनवाने के लिए बुला सकते हैं। इस योजना के जरिए एक से दो दिन के अंदर घर बैठे-बैठे आपके सभी सरकारी प्रमाण पत्र बन जाएंगे। इस सेवा का शुरू होना बहुत बड़ी बात है। हालांकि आज तुहाड्डे द्वार योजना के तहत 43 सेवाओं की शुरुआत हो रही है लेकिन असलियत में आज हम 80 से भी ज्यादा ऐसी सेवाएं चालू कर रहे हैं। इसके अलावा इनमें लोगों की शिकायतें सुनने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
अभी तक चोरी करने वालों के हाथ में सत्ता थी, लेकिन इस बार लोगों ने ईमानदार सरकार चुनी है- भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह का सपना था कि सरकारें खुद आम जनता के दरवाजे पर आकर उनका काम करके जाएं। आज तक की सरकारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। हम लोगों ने चोरी करने वालों के हाथ में सत्ता थमा रखी थी। हम लोग इतने साल चोर और भले आदमी में फर्क नहीं कर पाए। लेकिन इस बार आपने ईमानदार सरकार चुनी है। पंजाबी एक मेहनती कौम है। हम और आप मिलकर इसे नंबर एक बनाएंगे। पंजाबियों के लिए कोई काम नामुमकिन नहीं है। पंजाबी दुनिया में जहां भी गए वहां कामयाब हुए हैं। पंजाब में भी कामयाबी का दौर शुरू हो गया है। लोगों को नौकरियां मिल रही हैं, अभी हमनें 40 हजार से ज्यादा सरकारी नौकियां दी हैं। टाटा स्टील भी अपनी फैक्ट्री लुधियाना में लगा रहा है। पंजाब में निवेश आने से करीब दो हजार अट्ठानबे हजार लोगों को यहीं नौकरी मिलेगी। अब हमारे लोगों को अपना घर छोड़कर अमेरिका जाने की जरूरत नहीं होगी। अपनी धरती पर ही उन्हें रोजगार मिलेगा।