राजस्थान

एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाददेशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजस्थान, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है,वहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते बॉर्डर से सटे छहजिलों- जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रोंमें बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।जोधपुर में सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि सभी कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश आठ मई सेअगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।

बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह 4 बजे तक जोधपुर मेंब्लैकआउट रहा। इस दौरान पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी और पुलिस की टीमें गश्त पररहीं।बीकानेर, किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स स्थगित कर दी गई हैं।जयपुर एयरपोर्ट से भी कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से 10 मई तकअपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर-पश्चिम रेलवे ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान से लगती 1037 किलोमीटर लंबी सीमा पूरी तरह सील कर दी गईहै। बीएसएफ और भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड पर हैं। वेस्टर्न सेक्टर के सभी एयरबेस हाई अलर्ट परहैं और वहां से दिन-रात कॉम्बैट पेट्रोलिंग की जा रही है।बीएसएफ जवान जीरो लाइन तक जाकर गश्त कर रहे हैं और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि परतुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम भी 24 घंटे सक्रिय रखा गया है। जैसलमेरके सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी है।

यहां बुधवार रात को चार घंटे का ब्लैकआउट रहा। फलोदीके स्कूलों में बच्चों की छुट्टी है, लेकिन शिक्षकों और स्टाफ को उपस्थित रहना होगा। परीक्षाएंस्थगित की गई है। बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनबाड़ी और मदरसों में अवकाशहै। श्रीगंगानगर और बीकानेर में सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। किशनगढ़(अजमेर) एयरपोर्ट से 10 मई सुबह 5:29 बजे तक सभी उड़ानें बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *