एक से 15 जनवरी तक होगे अक्षत वितरण
बैठक में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाले अक्षत वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिला प्रचारक संदीप ने कहा कि सनातन हिन्दुओं की 500 वर्ष की तपस्या 22 जनवरी को पूरी होगी। अयोध्या मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम लला सपरिवार विराजमान होंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवक टोली बनाकर प्रत्येक सनातनी हिंदू के घर अक्षत, चावल एवं भगवान श्रीराम का चित्र पहुंचाएंगे। इस कार्य के लिए टीम भावना से स्वयंसेवक कार्य करें। विभाग गौ सर्वधन प्रमुख जागन सिंह सोलंकी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों से समर्पण राशि जुटाई थी। अब रामजन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत को भी घर-घर पहुंचने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू घर, मंदिरों पर दीपावली की तरह दीपोत्सव मनाया जाएगा। घर-घर पहुंचकर स्वयंसेवक प्रत्येक सनातनी से आवाहन करेंगे। नगर संघचालक राकेश पाराशर ने कहा कि सभी सभी राम भक्त मिलकर इस पुण्य काम में सहयोग करें।
बैठक में जिला प्रचारक संदीप, प्रधानाचार्य जागन सिंह सोलंकी, नगर संघचालक राकेश पाराशर, किशोरी लाल, सत्यवीर सिंह, श्रीराम सोलंकी, विजय प्रकाश गुप्ता, अंकुश सोलंकी, डाॅ शिवांशू अग्रवाल, गौरव गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, आकाश गुप्ता सर्राफ, चेतन सोलंकी, रोचक चौहान, रामखिलाड़ी उपाध्याय, रामलखन सोलंकी, रूपेश, विजय सोलंकी, राहुल जौहरी, चित्तर सिंह, नीरज गुप्ता, पृथ्वीराज चौहान, ओपी , निशांत मिश्रा, विकास, आयुष, आदित्य आदि रामभक्त मौजूद रहे।