उत्सव के बीच खुले रहेंगे दिल्ली के सभी बाजार, ग्राहकों को मिलेगी छूट
प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के बीच सोमवार को दिल्ली के सभी बाजार
पूर्ण रूप से खुले रहेंगे। इस बीच बाजारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर
दिए हैं। सरोजिनी नगर में सभी व्यापारियों ने अप टू 20 से 50 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान है,
जो कपड़ों और जूतों पर अलग-अलग हिसाब से मिलेगी। 22 और 23 जनवरी को खरीदारी करने वाले
ग्राहकों को यह छूट दी जाएगी।
फेडरेशन ऑफ लाजपत नगर ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी 8 से 10 प्रतिशत तक का अतिरिक्त डिस्काउंट
देने का ऐलान किया है। चांदनी चौक स्थित दरीबा ज्वेलरी एसोसिएशन ने गोल्ड और आभूषण की खरीद
पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है। खाली बावली स्थिति व्यापारियों ने भी
किराना और मेवा की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया है।
उधर, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड
इंडस्ट्री (सीटीआई) पहले से दावा कर रही है
कि राजधानी के 50 से अधिक बाजारों में विशेष छूट
मिलेंगे। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि होलसेल बाजार में बहुत कम मुनाफे पर
व्यापारी कारोबार करते हैं। फिर भी उन्होंने डिस्काउंट देने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त फूटकर
बाजार में विशेष तौर पर ग्राहकों को छूट मिलेगी। सभी बड़े बाजारों के व्यापारियों ने सामूहिक रूप से छूट
देने का फैसला लिया है।