अम्बाला लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने किया रायपुर रानी अनाज मंडी का दौरा।
बरवाला
बरवाला (चंद्रपाल राणा) अम्बाला लोकसभा सांसद वरुण चौधरी ने रविवार को रायपुर रानी अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों की समस्याओं को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मंडियों में हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। किसानों की फसल की खरीद बहुत धीमी गति से हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं। सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि हालात ये हो गए हैं कि जीरी तो जीरी, अब तक मक्की का पोर्टल तक वेरिफाई नहीं हुआ है।
जो मक्की दो महीने पहले कट चुकी है, वह अब कैसे वेरिफाई होगी? उन्होंने कहा कि पोर्टल वेरिफिकेशन न होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में दिक्कतें आ रही हैं, और मंडियों में अव्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार सिर्फ कागजों में काम दिखा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।

इस मौके पर अम्बाला से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दुष्यंत चौहान, पंचकूला से जिला अध्यक्ष संजय राणा, पूर्व चेयरमैन कमालदीन सुल्तानपुर, सतविंदर राणा बरवाला, एडवोकेट अश्वनी नागरा, अनिल चौहान, निखिल मंगल, नरेश मुरादनगर, नरेंद्र शर्मा, श्याम लाल मंगल, नरेंद्र राणा, मनप्रीत मेहरा, राकेश अग्रवाल, विजय मोहन वर्मा, कमलेश शर्मा, पवन सैनी, अनिल सैनी, श्याम सैनी, जीवोदीन, जसपाल टोडा, अंकुश निषाद, नाथी राणा सहित मौजूद रहे।

