आवारा कुत्तों पर लगेगी लगाम, गाजियाबाद में 2.43 करोड़ की लागत से बनेगा एनिमल बर्थ कंट्रोलसेंटर
एनिमल बर्थ कंट्रोलसेंटर
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहाहै। हर दिन डॉग बाइट के औसतन 200 मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब शहरवासियों कोआवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर निगम तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटरबनाएगा। फिलहाल, गाजियाबाद में केवल एक एनिमल बर्नी कंट्रोल सेंटर का संचालन हो रहा है।नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि विजयनगर जोन अंतर्गत शहर का तीसरा एबीसीसेंटर बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के अंतर्गतडॉग केयर सेंटर की स्थापना होगी। 2 करोड़ 43 लाख की लागत से इस केंद्र को बनाया जाएगा।
इसमें 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में एबीसी केंद्र बनाया जाएगा।गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर शहर के लिए काफी कारगरसाबित होगा। शीघ्र निविदा और अन्य कार्यवाही पूर्ण करते हुए एबीसीकार्य प्रारंभ किया जाएगा।तीसरा डॉग केयर सेंटर की स्थापना सिद्धार्थ विहार विजयनगर के अंतर्गत होगी। इसके निर्माण केलिए शीघ्र कार्य दायी संस्था को नामित किए जाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा उपमुख्य पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं।बता दें, वर्तमान में नंदग्राम स्थित नदी पार्क में एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
इसमेंप्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकरण किया जा रहा है। बढ़ती शिकायतों को लेकर नगर निगमद्वारा दूसरे एबीसी सेंटर का कार्य शुरू कराया गया है। जिसकी क्षमता 40 श्वान प्रतिदिन ऑपरेटकरने की है। जिसका कार्य सिटी जोन अंतर्गत नए बस अड्डे के पीछे चल रहा है। 15 फरवरी 2025तक कार्य पूर्ण होना अनुमानित है।