दिल्ली

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर में सफाई करने के बाद आम आदमी पार्टी पर बरसे अनुराग ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलाए जा रहे
;स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली के कनॉट
प्लेस के प्रसिद्ध एवं प्राचीन हनुमान मंदिर के परिसर में सफाई की और उसके बाद पूजा अर्चना भी की।

इस दौरान ठाकुर वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने
वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण को लेकर गीत गाते भी नजर आए।

स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी
द्वारा दिल्ली की हर विधान सभा में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराने के फैसले पर कटाक्ष करते
हुए कहा कि भगवान की पूजा में सबका स्वागत है लेकिन इनके कर्म ऐसे हैं कि इनके नेताओं को जेल
जाना पड़ा और अब अरविंद केजरीवाल भी ईडी के समन पर नहीं जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि ये भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे, इन्होंने
झूठ बोल कर जनता का वोट हासिल किया और आज पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में
फंसी है। भ्रष्टाचार के कारण इनके उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद जेल में हैं और चार बार ईडी का
नोटिस आने के बाद भी मुख्यमंत्री केजरीवाल पेश नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है, कट्टर बेईमानों को ईडी के समन से भी दूरी बनाए रखनी
पड़ रही है। ठाकुर ने केजरीवाल सरकार द्वारा मस्जिदों के इमामों को दिए जाने वाले मानदेय का नाम
लिए बिना उसकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। इन्होंने पूरी दिल्ली
में पुजारियों को तो कुछ दिया नहीं और बाकी जिनको देना था उनको देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों की भी तीखी आलोचना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *