रोड शो में ‘‘आप’’ कार्याकर्ताओं और समर्थकों का उमड़ा हुजूम, पुष्प वर्षा कर केजरीवाल का किया भव्य स्वागत
केजरीवाल का रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार शाम जेल से बाहर आने के तुरंत बाद चंदगी राम अखाड़ा से अपने आवास तक रोड शो किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। रोड शो में ‘‘आप’’ कार्याकर्ताओं व समर्थकों का भी हुजूम उमड़ पड़ा और पुष्प वर्षा कर अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया है। मेरा कसूर सिर्फ यह है कि मैंने राष्ट्र-विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई। इसलिए मुझे जेल में भेज दिया।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और देशवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है। केजरीवाल एक छोटी चीज है। केजरीवाल जरूरी नहीं है, देश जरूरी है। देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को अंदर से कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। वो देश को बांटने और भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश कर रही हैं। देश की न्यायपालिका को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है, जजों को डराया-धमकाया जा रहा है और चुनाव आयोग को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ईडी और सीबीआई पर कब्जा किया जा रहा है। हमें इन राष्ट्र-विरोधी ताकतों का मुकाबला करना है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा कसूर यह नहीं है कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया, बल्कि मेरा कसूर यह है कि मैंने इन राष्ट्र-विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई। इसलिए मुझे जेल में भेज दिया। लेकिन मैं हमेशा इन ताकतों के खिलाफ लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा। इन लोगों को लगा कि मुझे जेल में डालने से मेरा हौसला टूट जाएगा, लेकिन जेल की दीवारों ने मेरे साहस को सौ गुना बढ़ा दिया है। इनकी जेल की दीवारें और सलाखें केजरीवाल के हौसले को कमजोर नहीं कर सकतीं। मेरा जीवन देश को समर्पित है; मेरे जीवन का हर पल, मेरे खून और शरीर का हर कतरा देश के लिए समर्पित है।
उन्होंने कहा कि मैं बहुत छोटा आदमी हूं, लेकिन ऊपर वाले ने मेरा साथ दिया, क्योंकि मैं सच्चा और सही था। आप लोगों का इतना प्यार और सम्मान मिला। मैं लोगों की सेवा करता था और अपने देश और राष्ट्र की सेवा के लिए लड़ता था। इसलिए ऊपर वाला मेरे साथ है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह भविष्य में भी मुझे इसी तरह रास्ता दिखाए, ताकि आने वाले समय में भी मैं इसी तरह आपके लिए लड़ता रहूंगा।
केजरीवाल की माता जी ने आरती कर किया स्वागत
चंदगी राम अखाड़े से रोड करते हुए अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीती केजरीवाल के साथ के साथ सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पहुंचे। घर पर उनका पूरा परिवार उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जब अरविंद केजरीवाल घर पहुंचे तो उनकी माता जी ने तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। इस दौरान केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और बच्चों को गले लगाया।
‘‘आप’’ नेताओं ने गर्मजोशी से केजरीवाल का किया स्वागत
अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी तमाम बड़े नेता उनके स्वागत के इंतजार में पहले से ही मौजूद थे। जब अरविंद केजरीवाल रोड शो के बाद घर पहुंचे तो पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा व डॉ. संदीप पाठक और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
केजरीवाल पर जमकर हुई पुष्प वर्षा, पट गई कार
सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने बीच पाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। तिहाड़ से बाहर निकलते ही कार्यकर्ता केजरीवाल पर पुष्पवर्षा करने लगे और रोड शो के समापन तक करते रहे और फूलों से मुख्यमंत्री की कार पट गई।
जेल के ताते टूट गए, केजरीवाल छूट गए
आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थको सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा था कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी। शुक्रवार को जब कार्यकर्ताओं का यह इंतजार खत्म हुआ तो वो खुशी के मारे झूम उठे। रोड शो के दौरान उनका यह जोश उनके नारों में देखने को मिला। पूरे रोड शो के दौरान कार्यकर्ता ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारे लगाते रहे।
‘सत्यमेव जयते, केजरीवाल जी आ गए’ के लहराए पोस्टर
अरविंद केजरीवाल को बाहर आने का कार्यकर्ता लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन भाजपा की साजिशों के चलते उनकी रिहाई टलती जा रही थी। आखिरकार शुक्रवार को वह दिन आ ही गया और कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर के जरिए अपने जज्बातों को बयां किया। रोड शो में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ‘सत्यमेव जयते, केजरीवाल जी आ गए’ लिखे पोस्टर व बैनर लहराया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के हाथों में केजरीवाल के कटआउट भी थे।