राज्य और शहर

मुरादाबाद में राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अश्वनी जैन ने दिखाए विज्ञान के चमत्कार

फिरोजाबाद। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज उत्तर प्रदेश के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग लखनऊ द्वारा आयोजित 51 वीं जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में पारकर इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के तृतीय दिवस पर निर्णायक मंडल एवं मुरादाबाद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया।

जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने अपने टीएलएम आधारित मॉडल की निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुति प्रदान करते हुए विज्ञान के चमत्कार प्रस्तुत करते हुए जीवन पर्यावरण हेतु जीवन शैली को समझाया। उन्होंने अपने विज्ञान के चमत्कारों में सर्वप्रथम हल्दी से सिंदूर बनाकर तिलक लगाना, कागज़ पर बिना स्याही के लिखना, हल्दी से सिन्दूर बनाना, नीले रंग का हरे रंग में परिवर्तन, नाचती जादुई गोलियां, ढूंढों अम्ल एवं क्षारक को, विसरण क्रिया, कार्बनिक यौगिको की संरचना, शरीर पर चाकू से घाव करना, अमोनिया का परीक्षण, एसीटेट के परीक्षण में खून जैसा लाल रंग होना, हल्के और भारी की पहचान होना, नींबू से खून निकलना, मंत्र शक्ति से अग्नि प्रज्वलित करना, कार्बन के यौगिकों का नामकरण, संरचना आदि प्रदर्शित किए।

जिनकी सभी निर्णायक मंडल एवं आगंतुकों ने सराहना की। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया डॉ निशा अस्थाना ने अश्वनी कुमार जैन के साथ समस्त प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ निखिल जैन, श्रीमती नेहा अग्रवाल हिमांशु भारद्वाज, अमित तायल, , वर्षा, मोनिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *