उत्तर प्रदेश

राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा

अयोध्या, भगवान राम के दर्शन के लिए रामनगरी अयोध्या में आस्था कासैलाब उमड़ रहा है। सोमवार को भी भगवान राम के दर्शन के लिए रामपथ पर श्रद्धालुओं की भारीभीड़ नजर आई। पुलिस-प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।इस दौरान रूट को भी डायवर्ट किया गया।हाल ही में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया था, जिसके बाद से ही अयोध्यापहुंचने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को भी राम मंदिर जाने वाले रास्ते परदूर-दूर तक श्रद्धालु दिखाई दिए।

इस दौरान पुलिस की तरफ से राम मंदिर को जाने वाले रास्तेरामपथ पर श्रद्धालुओं के लिए दो लाइन बनाई गई, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।इससे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कीनिर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राम मंदिर आनेवाले भक्तों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि बहुत सारे श्रद्धालु कुंभ के बादअयोध्या में भी भगवान राम के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। महाकुंभ के कारण अयोध्या मेंप्रतिदिन औसतन दो लाख से अधिक भक्तों की संख्या बढ़ी है।

इससे भक्तों की सुरक्षा को देखते हुएकुछ स्थानों पर निर्माण रोक दिया गया है। निर्माण फरवरी तक रुका रह सकता है।22 जनवरी (अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार) को राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में श्रद्धालुजुटे थे। उस दौरान भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किएथे।एक अनुमान के मुताबिक, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आनेका सिलसिला बढ़ा है। हर दिन नए रिकॉर्ड बने हैं। मौजूदा समय में हर रोज आने वाले पर्यटकों औरश्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से देश के प्रमुख धर्म स्थलों में नंबर एक पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *