राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य तो बन सकता है आयुष्मान कार्ड
नोएडा।जिनके राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य हैं (पात्र गृहस्थी कार्ड धारक) वह अपना नाम आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनने वाले आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थी की सूची में अपना नाम चेक (जांच) कर लें।ऐसे सभी परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया- जिन-जिन राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड में छह या छह से अधिक सदस्य हैं, उनका प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया ऐसे पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना आसान हो गया है। यह कार्ड घर बैठे आयुष्मान ऐप या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर बना सकते हैं।
योजना के सूचीबद्ध अस्पताल, जन सुविधा केन्द्र पर जाकर आयुष्मान भारत योजना की पात्र लाभार्थी सूची में नाम चेक कराये जा सकते हैं। सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के आयुष्मान काउंटर पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। यदि सूची में नाम है तो अपना आयुष्मान कार्ड तुरंत बनवा लें।
जनपद में बनने हैं करीब 24450 परिवारों के कार्ड
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डा. पवन कुमार ने बताया जनपद में पात्र गृहस्थी कार्ड धारक करीब 24450 परिवार हैं। इन सभी परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं। कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। शासन से आदेश जारी होने के बाद अब तक करीब दस हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले सात दिनों में ही करीब सात हजार कार्ड बनाए गये हैं।
उन्होंने बताया – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलती हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। इसलिए हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे बनाएं स्वयं कार्ड
डा. पवन ने बताया- अपने मोबाइल फोन में आयुष्मान एप डाउनलोड कर या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आप बेनिफिशियरी पर क्लिक करेंगे और अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करेंगे, तो ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा, उसके पश्चात अपने स्टेट (राज्य) का चुनाव कर स्कीम में पीएमजेएवाई डालकर अपने जिले को क्लिक कर फैमिली आईडी के रूप में अपना राशन कार्ड नंबर डालेंगे।राशन नंबर के अनुरूप फैमिली की पूरी डिटेल निकल आएगी। यदि आपके घर में पहले से किसी ने कार्ड बना लिया है तो वह अप्रूव्ड दिखेगा यदि नहीं बना है तो पीले रंग में आईडेंटिफाई दिखेगा। जिसका आयुष्मान कार्ड बनाना है उस पर क्लिक करिए, क्लिक करने के पश्चात राशन कार्ड से जुड़े आधार नंबर को वेरीफाई करिए, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी डालने के पश्चात लाभार्थी का फोटो खींच उसका डिटेल भरने के बाद सबमिट का बटन क्लिक करने के पश्चात कार्ड बन जाएगा।उन्होंने बताया- इसके अतिरिक्त किसी कारणवश अगर आप कार्ड नहीं बना पाते हैं