Latest

बाबा साहब के साथ फोटो जोड़ने के विरोध में प्रदर्शन

गाजियाबाद मोदीनगर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नवयुग मार्केट स्थितआंबेडकर पार्क में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाबा साहब के साथअखिलेश यादव का चेहरा जोड़कर फोटो शेयर करने को लेकर विरोध जताया। भाजपा महानगरअध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे महामानव की तस्वीर से छेड़छाड़निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण कृत्य है।

यह दलितों के आत्मसम्मान, संघर्ष और अस्मिता पर हमला है।वहीं, मोदीनगर नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली के साथ भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली-मेरठमार्ग पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने पहुंचे और अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजीकी। विनोद वैशाली ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाशत नहीं किया जाएगा। लोनी में दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित इंद्रापुरी दो नंबर पर भाजपाइयों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ. परमेंद्र जांगडा ने कहा कि बाबा साहब के योगदान कोराजनीतिक लाभ के लिए इस प्रकार प्रयोग करना अनुचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *