उत्तर प्रदेश

यूपी: जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी, सपा नेता का सवाल- इसकी जरूरत क्या है?

यूपी: जुलूस में शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी, सपा नेता का सवाल

UP उत्तर प्रदेश सरकार ने मुहर्रम के जुलूस में अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शनपर रोक लगा दी है। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने इस पर आपत्ति जतातेहुए कहा है कि पाबंदी सब पर बराबर होनी चाहिए।पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा कि सभी धर्म के लोगों के धार्मिक जुलूसों पर अस्त्र-शस्त्र की पाबंदीहोनी चाहिए।

मैं कहता हूं इसकी जरूरत क्या है? पिछले 200-300 सालों से ये सब चला आ रहा है,लोग जुलूस के दौरान अस्त्र शस्त्र की अपनी कला दिखाते हैं और लाठी-डंडे समेत कई वस्तुओं काइस्तेमाल करते हैं, मेरे संज्ञान में नही है, एक भी आदमी की इससे मौत हुई हो।उन्होंने आगे कहा कि जुलूस में इसे रोकने की जरूरत क्या है, अगर रोका है तो ईमानदारी से सबपर रोक लगानी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोग हैवी डीजे लेकर चलते हैं, लोगों के दिलधड़कते हैं, खिड़कियां झनझनाती हैं, घर के अंदर वाइब्रेशन होता है, बीमार आदमी सड़क से दूर
भागता है।

 

एसटी हसन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री का आदेश है कि डीजे को लिमिट में बजाए जाए,लेकिन मस्जिद में अजान होती है, उसकी आवाज 60 डेसिमिल से ज्यादा होती है तो पुलिस आकरलाउडस्पीकर निकाल लेती है। अमन की चाबी इंसाफ के पास है, सबके साथ बराबर का इंसाफ होगातो किसी को भी दुश्वारी नहीं होगी।

योगी सरकार ने मुहर्रम के जुलूस में अस्त्र-शस्त्रों पर पांबदी लगाई है। सीएम योगी ने एक बयान मेंकहा कि धार्मिक यात्राओं व जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए, जिससे दूसरे धर्म केलोगों की भावनाएं आहत हों। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने खुले में मांस बिक्री पर भी रोकलगाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *