बांग्लादेश में भड़की हिंसा के पीछे महाशक्ति का हाथ: शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्वं पीएम शेख हसीना ने अपने देश में जारी हिंसाके पीछे दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका का हाथ होने का शक जाहिर किया है। उन्होंनेअपने करीबी लोगों को भेजे एक संदेश में कहा कि इस पूरी साजिश में अमेरिकी राजनयिक कीभूमिका सबसे ज्यादा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने अमेरिकापर सेंट मार्टिन द्वीप न सौंपने के कारण उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगाया है।शेख हसीना ने कहा कि सेंट मार्टिन द्वीप अमेरिका को हासिल हो जाने से उसे बंगाल की खाड़ी परअपना असर डालने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके साथ ही बांग्लादेश की जनता को कट्टरपंथियों केबहकावे में न आने की चेतावनी दी है।
अपने करीबी सहयोगियों के जरिये भेजे संदेश में हसीना नेकहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया, ताकि मुझे लाशों का जुलूस न देखना पड़े। वे छात्रों की लाशों परसत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया, मैंने पीएम पद से इस्तीफा दिया। मैं सत्तामें बनी रह सकती थी, लेकिन मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता को छोड़ दिया होता और अमेरिकाको बंगाल की खाड़ी पर प्रभाव रखने दिया होता तो मैं अपने देश के लोगों से विनती करती हूं किकट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं।वहीं अवामी लीग के नेताओं ने ढाका में तख्ता पलट के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया है।
उन्होंनेआरोप लगाया कि मई में ढाका का दौरा करने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक इसके लिएजिम्मेदार हैं। अवामी लीग के नेताओं में से एक ने कहा कि बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पीटर हासने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का पक्ष लिया। पीटर हास का कार्यकाल जुलाई में खत्म हुआ था।