उत्तर प्रदेश

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चैयरमेन शिवकिशोर गौड द्वारा अधिवक्ताओं को मेजर एक्ट किए जाएंगे निशुल्क वितरित

बुलंदशहर भारतवर्ष में तीन नए कानून बनने से बीएनएसएस की पुस्तकों या मेजर एक्ट की सभी अधिवक्ताओं को है आवश्यकता, जिससे परिवर्तन हुई सभी धाराओं का ज्ञान हो सके तथा मजबूती के साथ अपने केस को न्यायालय में लड़ सकें,अधिवक्ताओं की आवश्यकता को देखते हुए बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ द्वारा अधिवक्ताओं को मेजर एक्ट निशुल्क वितरित करने का फैसला किया। जिनके द्वारा बुलंदशहर की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन में मेजर एक्ट प्राप्त करने वाले इच्छुक अधिवक्ताओं से 10 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के साथ अधिवक्ताओं को सीओपी प्रमाण पत्र बार एसोसिएशन के कार्यालय में जमा कराना होगा। जिन्हें 10 सितंबर के बाद चैयरमेन ,बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के द्वारा बार एसोसिएशन में निशुल्क मेजर एक्ट वितरित किए जाएंगे।


शिवकिशोर गौड के पुत्र उत्कर्ष गौड एडवोकेट द्वारा दोनों बार एसोसिएशन में आवेदन पत्र भेंट किया। तथा मेजर एक्ट प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया। बुलंदशहर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को मेजर एक्ट निशुल्क वितरित किए जाएंगे। सर्वप्रथम बुलंदशहर में मेजर एक्ट वितरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसमें अधिवक्तागण बढ़ चढ़कर भाग ले रहे। आज लगभग 500 अधिवक्ताओं ने आवेदन पत्र प्राप्त किया तथा 200 अधिवक्ताओं ने आवेदक को पूर्ण कर दस्तावेज सहित कार्यालय में जमा भी कर दिया। शीघ्र ही मेजर एक्ट वितरित करने की दिनांक निश्चित की जाएगी। हालांकि अनेक अधिवक्ताओं का मानना है कि शिवकिशोर गौड एक बार फिर बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चुनाव मैदान में है। जिसके लिए यह मेजर एक्ट निशुल्क वितरित किए जा रहे। शिव किशोर गौड़ द्वारा अधिवक्ता हित में अनेक सराहनीय कार्य किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *