अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतरी बस, बाल बाल बचे बस के यात्री।
बरवाला
बरवाला (चंद्रपाल राणा) बरवाला रिहौड़ लिंक मार्ग पर दोपहर करीब दो बजे एक प्राइवेट बस बरवाला से रिहौड की और जाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढों में उतर गई।
गनीमत यह रही कि इस घटना में बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई जब पंचकुला से नारायणगढ़ के बीच चलने वाली एक प्राइवेट बस बरवाला बस अड्डे से सवारी बिठाकर रिहौड़ बरवाला सड़क मार्ग से गुजरकर नारायणगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही यह बस श्री गोविंद गौशाला के नजदीक पहुंची तो एक ट्रक के कारण बस चालक का बस से नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क से नीचे गड्ढों में उतर गई।इस घटना के बाद सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है

कि उस समय बस में 35 से 40 के करीब सवारियां सवार थी।लिंक सड़क मार्ग पर यातायात बढ़ने से हो रहे सड़क हादसेरिहौड़ गांव के पूर्व सरपंच रजनीश शर्मा, आनंद कौशिक, दीपक जांगड़ा, युवराज शर्मा, अमन शर्मा, साहिल, अंकुश आदि ग्रामीणों ने बताया कि बरवाला मौली मार्ग पर टांगरी नदी का पुल जर्जर हो गया है जिस कारण प्रशासन ने उसको बंद कर दिया है। उसके बाद करीब 1 महीने से पूरी ट्रैफिक बरवाला रिहौड़ सड़क मार्ग से गुजर रहा है और मार्ग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक बढ़ गई है। वहीं भारी वाहनों के गुजरने से सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है। जिसका खामियाजा सड़क से गुजर कर अपने गांवों को जाने वाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह भी इसी सड़क मार्ग पर रिहौड़ गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
इस मार्ग से हर रोज बरवाला आने जाने वाले दर्जनों गांवों के लोगों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर बेरिकेड लगाकर भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग से सुल्तानपुर बाईपास से होकर गुजारा जाए।

