मानकटबरा गुरुद्वारा साहिब में हिन्द की चादर यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
मानकटबरा गुरुद्वारा साहिब
बरवाला, (चंद्रपाल राणा) हिन्द की चादर यात्रा का शनिवार को मानकटबरा गुरुद्वारा साहिब में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यात्रा के गुरुद्वारा साहिब में ठहराव के दौरान संगत ने श्रद्धा व सम्मान के साथ हज़ूरी सेवा निभाई। गांव मानकटबरा के सरपंच देविन्द्र सिंह वालिया ने यात्रा समिति का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक व प्रेरणादायी पहल बताया।
सरपंच वालिया ने कहा कि हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने वाली यह यात्रा नई पीढ़ी को अपने इतिहास और मूल्यों से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि गुरुओं की शिक्षाएं समाज को एकता, साहस और मानवीय सेवा का संदेश देती हैं, और ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हैं।

यात्रा के आगमन पर बड़ी संख्या में स्वर्ण सिंह बूंगा, मास्टर रामदीया, तारा सिंह, मुखत्यार सिंह, संदीप सिंह, अमरीक सिंह सहित काफी श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और कीर्तन-सेवा में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा आगे अपने निर्धारित मार्ग पर विभिन्न गुरुद्वारों में संगत के दर्शन करती हुई आगे बढ़ेगी।

