hariyana

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पी.एम. श्री जी.जी.एस.एस.एस. बरवाला में प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित।

बरवाला, (चंद्रपाल राणा)पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय साहस, त्याग और मानवता के संदेश से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख पदाधिकारी सुमित जी (सह जिला कार्यवाहक), कैप्टन सतपाल (खंड संघचालक, बरवाला खंड) और गुलशन (सह मंडल कार्यवाहक, बरवाला मंडल) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के ऐतिहासिक व नैतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बलिदान आज भी धार्मिक स्वतंत्रता, मानवाधिकारों और सत्य के लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।

वक्ताओं ने युवाओं को साहस, निडरता और उच्च आदर्शों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपस्थित एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और मानवता के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया गया। बताया गया कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन भारतीय संस्कृति, नैतिक धरोहर और उच्च आदर्शों का आधार स्तम्भ है, जिसे प्रत्येक युवा को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा इनचार्ज प्राचार्या सुमन के मार्गदर्शन में तैयार की गई। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता छिरंग एवं उनकी टीम ने आयोजन को सफल और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *