राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलते ट्रक के टायरों में लगी।आग, समय रहते आग पर पाया गया काबू।
बरवाला
बरवाला,मौली टाबर के नजदीक नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम करीब 6 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डेराबस्सी से देहरादून सामान लेकर जा रहे एक चलते ट्रक के दो टायरों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तुरंत सड़क किनारे खड़ा किया और प्रशासन को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद टायरों में लगी आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा लिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। यदि आग ट्रक के अन्य हिस्सों तक फैल जाती तो भारी नुकसान हो सकता था। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी मौली के इंचार्ज रामकरण, हेड कांस्टेबल दर्शन सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को नियंत्रित किया और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु रूप से बहाल कराया।

