बरवाला चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में देर रात अवैध खनन सामग्री भरा टिप्पर पकड़ा
अवैध खनन
बरवाला(चंद्रपाल राणा) पंचकूला पुलिस द्वारा जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बरवाला पुलिस चौकी की टीम ने के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध खनन में संलिप्त एक टिप्पर को मौके पर पकड़ लिया।
यह कार्रवाई बीती देर रात करीब 11 बजे बरवाला चौकी क्षेत्र के गांव संगराना के पास की गई जब पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। बरवाला पुलिस चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह के नेतृत्व में तैनात टीम ने संदेह के आधार पर एक टिप्पर को रोका जिसकी जांच करने पर उसमें अवैध रूप से खनन की गई सामग्री पाई गई पुलिस द्वारा तुरंत खनन विभाग को सूचित किया गया।

खनन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उक्त टिप्पर को इंपाउंड कर लिया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई नियमों के अनुसार की जा रही है।

