hariyana

धर्म के नाम पर देश में आपसी सौहार्द खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार। ओ पी सिहाग।

बरवाला,जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के नेतृत्व में जजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उपायुक्त पंचकूला सतपाल शर्मा को देश में सर उठा रही विघटनकारी ताकतो के मंसूबे पर अंकुश लगाने के लिये ग्रह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा। इस बारे चर्चा करते हुए जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि पिछले दिनों से हम देख रहे हैं

कि कुछ प्रदेशों में कुछ असामाजिक तत्व हिन्दू धर्म की आड़ में देश की कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए खुले आम ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं जिससे देश के सौहार्दपूर्ण माहौल में दरार पड़ती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में उन्नाव कांड एवं अंकिता भंडारी कांड में बीजेपी के बड़े नेताओं की नाम सामने आ रहे हैं जिन्होंने लड़कियों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने के बाद नृशंस हत्याओं को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि आम लोगों में ऐसे नेताओ एवं दोनों प्रदेश सरकारों के खिलाफ काफी गुस्सा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों देहरादून में कुछ असामाजिक तत्वों जिसमें तथाकथित हिन्दू संगठन का नाम आ रहा है ने अरुणाचल के होनहार छात्र ऐजल चकमा को चीनी कहकर जानबूझ चाकुओं से मार दिया गया हालांकि उस छात्र ने बार बार कहा कि वो हिन्दुस्तानी है।ओ पी सिहाग ने कहा कि हद तो तब हो गई जब कुछ तथाकथित हिन्दू रक्षा संगठन के सदस्यों ने हिन्दुओं की सुरक्षा के नाम पर सरे आम खतरनाक हथियारों की नुमाइश करते हुए गाजियाबाद में तलवार , बरछी ,भाले चाकू आदि हथियार लोगों को बांटे तथा एक घर्म विशेष को निशाना बनाने की बाते की ।

ज्ञापन में जजपा नेताओं ने कहा कि देश के विभिन्न प्रदेशों के कुछ स्थानों पर बजरंग दल के लोगों ने 25 दिसम्बर को ईसाई धर्म के अनुयायी लोगों को अपना उत्सव मनाने से रोकने की कोशिश की तथा चर्च के सामने जानबूझ कर माइक लगाकर जोर जोर से हनुमानचालीसा पढ़ा। जजपा नेताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्वालियर में हिन्दुओं में भी कुछ उच्च जाति के लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध करते हुए उनकी फोटो फाडने का काम किया उनके बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जजपा नेताओं ने बंग्लादेश में हर रोज हो रही हिन्दुओं की हत्याओं बारे कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक है कि पड़ोस के देश में हिन्दू आबादी पर बड़े स्तर जुल्म हो रहे हैं उनकी सम्पत्ति की लूटपाट की जा रही है एवं उनकी हत्याएं की जा रहीं हैं ।

जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग के साथ जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के सी भारद्वाज , कार्यालय सचिव सुरिन्दर चड्डा, हल्का कालका प्रधान मयंक लाम्बा, युवा जजपा जिला प्रधान दीपक चौधरी एवं युवा नेता प्रतीक अहलावत भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *