पशु बाड़ा का पुन: सर्वेक्षण शीघ्र, विसंगतियों का होगा निपटान। अजय मित्तल।
बरवाला, (चंद्रपाल राणा) पंचकूला के रामगढ गांव में एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल से स्थानीय ग्रामीणों ने भेंट कर पशु बाड़ा के पुन: सर्वेक्षण की मांग की। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष हरविंदर गुज्जर के नेतृत्व में स्थानीय किसानो ने बताया, 2020 के सर्वे में काफी विसंगतियां थी कई किसानो के नाम सर्वे में शामिल नहीं हो पाए थे। भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने किसानो के ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर महापौर कुलभूषण गोयल से समस्या को शीघ्र निपटाने की बात कही।

नगर महापौर कुलभूषण गोयल ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की पुन: सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तेजिंदर गुप्ता टोनी, उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद,जिला महामंत्री जय कौशिक सहित स्थानीय ग्रामीण निर्मल चौधरी, कृष्ण कुमार, राजकुमार, शुभम, विनोद प्रधान, बलजीत बल्ला, रामकरण, बहादुर गुर्जर, संजीव, मनदीप भी मौजूद रहे।

