जिला पार्षद ने बसों की समस्या को लेकर परिवहन विभाग के महाप्रबंधक से की मुलाकात।
परिवहन विभाग
बरवाला,(चंद्रपाल राणा) जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली एवं मनदीप सिंह ने जिला के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बसों की कमी को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन पंचकुला के महाप्रबंधक सुखदेव सिंह मुलाकात की और अपने क्षेत्रों में हो रही बसों की कमी के बारे बताया इस दौरान बहादुर राणा ककराली ने कहा कि उनके क्षेत्र में बसों के कई चक्कर कम कर दिए गए हैं

जिस कारण लोग परेशान हैं सबसे अधिक परेशानी छात्र छात्राओं को लेकर है क्योंकि हमने दो वर्ष पूर्व ककराली, जासपुर, मौली से होते हुए बतौड सांस्कृतिक मॉडल स्कूल तक विद्यार्थियों के लिए एक विशेष बस शुरू कराई थी जो कि पिछले कुछ दिनों से बंद हो गई है जिस कारण बच्चों को काफी परेशानी होती हैं इसके अतिरिक्त सुबह शाम तीन बसें चंडीगढ़ के लिए इसी रूट से आवागमन करती हैं जिनमें एक बस बंद है।
इस बारे प्रबंधक सुखदेव सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दो दिनों के अंदर बतौड स्कूल वाली बस शुरू हो जाएगी एवं छज्जूमाजरा से चंडीगढ़ के लिए बस भी एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी।

