बरवाला :ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर सड़क किनारे अवैध रेहड़ियो का अतिक्रमण हटवाया
बरवाला
बरवाला (चंद्रपाल राणा) डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस द्वारा शहर को जाम-मुक्त बनाने की दिशा में लगातार सख्त एवं प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर रानी-नारायणगढ़ हाईवे पर सड़क किनारे रेहड़ी चालकों द्वारा फल-सब्जी आदि बेचकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
इस अवैध अतिक्रमण के कारण वहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सुरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे लगी सभी रेहड़ियों को हटवाया और मार्ग को पूरी तरह खाली करवाया। इस दौरान चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि आगे से यदि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण कर रेहड़ियां लगाई गईं तो उनके खिलाफ चालान प्रक्रिया के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है

कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा सड़क किनारे अतिक्रमण या अवैध पार्किंग कर ट्रैफिक जाम का कारण बनने से बचें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर को जाम-मुक्त रखने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां नियमित रूप से जारी रहेंगी।

