पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया बीसी धर्मशाला का उदघाटन।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
बरवाला, (चंद्रपाल राणा) रविवार को गांव टिब्बी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 28 लाख की लागत से बनी बीसी धर्मशाला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया इसके साथ ही लगभग 8 लाख से बनने वाली गली का भी नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा पहले भी पंचकूला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग हजारों करोड रुपए के विकास कार्य माननीय मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से करवाए गए हैं

अब भी गांव के विकास के कार्य के लिए किसी प्रकार की कोई भी पैसे की कमी नहीं है और जहां जो भी जरूरत विकास कार्य की होगी मुख्यमंत्री नायब सैनी के आशीर्वाद से 5 करोड रुपए की घोषणा में से कार्य पूरे करवाए जाएंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी शहर के बराबर ही विकसित हो सके।
इस मौके पर ओम प्रकाश देवी नगर वाइस चेयरमैन शिवालिक बोर्ड ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू गांव की सरपंच उषा रानी,बीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेश टीबी, शिवकुमार टीबी ,पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, सरपंच कविता चौधरी ,बरवाला के सरपंच ओम सिंह, पार्षद सतबीर चौधरी, चरणजीत, कृष्ण, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

