शहीद भगत सिंह की जयंती पर लोगों ने उनको किया नमन।
शहीद भगत सिंह
बरवाला,(चंद्रपाल राणा) गांव बतौड में शहीद भगत सिंह की 118वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच व समाजसेवी लक्ष्मण बतौड, पंच राम कुमार, पंच सतपाल राणा, कुलदीप, जितेंद्र, अमरजीत, विकास, यशविंदर, आदित्य, शिवा, जस्सी आदि ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए।
इस दौरान लोगों ने देश के सपूत को याद किया और उनके रास्ते पर चलकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया। पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे युवाओं ने अपनी जवानी देश की आज़ादी के लिए कुर्बान कर दी। वे आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का महान स्त्रोत हैं और उन्हें आदर्श मानना चाहिए। यह जयंती देशवासियों को भगत सिंह के देश के प्रति समर्पण और स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष से प्रेरणा लेने का अवसर देती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 23 साल की उम्र में हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमने वाले शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उन्होंने बताया कि 1919 के जलियांवाला बाग कांड ने भगत सिंह की सोच को बदल दिया था। मात्र 12 साल की उम्र में उन्होंने आज़ादी का संकल्प लिया और इसे पूरा करने के लिए अंत तक डटे रहे।

