बरवाला क्षेत्र के सभी गांवों में धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का त्यौहार।
भैया दूज
बरवाला(चंद्रपाल राणा) बरवाला के सभी गांवों में भाई-बहन के प्यार का त्यौहार भैया-दूज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने व्रत रखकर भाइयों को तिलक कर नारियल देकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।भाइयों ने बहनों को नगदी व उपहार भेंट किए। बरवाला के बाजार में सुबह से शाम तक काफी रौनक रही वहीं बसों में भी भारी भीड़ दिखाई दी।

इस पर्व के मौके पर पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड को उनकी बहन ने तिलक करते हुए लम्बी उम्र की कामना की और कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई बहन के परस्पर पवित्र रिश्ते का त्यौहार है। वह इस त्यौहार पर कभी भी अपने भाई को तिलक लगाना नही भूलती और हमेशा यह त्यौहार उसके साथ ही मनाती है।
वहीं छोटी बच्ची रिया ने भी अपने भाई रियान, रियांश, पार्थ, पंच राम कुमार, एडवोकेट मनीष कुमार को माथे पर तिलक किया और अपने भाईयों की दीर्घायु की कामना की।

