भारत नेपाल सीमा पर 1.60 करोड़ की चरस के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफतार
भारत नेपाल सीमा
बहराइच इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी और रुपईडीहा पुलिस ने भारत में प्रवेश कर रही एक महिला को गिरफ्तार करके उससे पांच किलोग्राम चरस बरामद की। चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया।
नेपाल के रास्ते अभी चरस व अफीम की तस्करी तेज हो गयी है। अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गरीब महिलाओं को कैरियर बनाकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में चरस भेज रहे हैं। सोमवार की शाम 6:15 बजे नेपाल से एक महिला अपने शरीर में कपड़े के अंदर चरस बांध लिया। उसने ऊपर से कपड़े पहने पहने थे। वह भारतीय सीमा में एसएसबी चेक पोस्ट पर पहुंची। उस समय पुलिस के साथ एसएसबी के जवान चेकिंग कर रहे थे। महिला के बेडौल शरीर को देखकर जवानों को शक हुआ। डॉग स्क्वॉड के माध्यम से उसकी तलाशी ली गई।
एसएसबी की 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि रुपईडीहा बीओपी पर इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह, एएसआई सदानन्द कालीता, महिला कांस्टेबल सुप्रिया भारती, सुप्रिया जायसवाल, पूजा सिंह व आंचल रागी डॉग हैंडलर तथा थाने के एसआई जितेश कुमार सिंह, हे. का. मुलायम यादव व धीरेंद्र प्रताप सिंह व महिला कांस्टेबल प्रिया पांडेय ने तलाशी के दौरान उक्त महिला के पास पांच किलो चरस बरामद की।
नेपाली महिला रेखा बूढ़ा पुत्री दिल बहादुर बूढ़ा निवासिनी गांव सभा काक्री जिला रुकुम ने चरस कपड़े में लपेटकर कमर में बांध रखी थी। उसके पास से बरामद चरस की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गयी है।